Illegal Sand Mining – सारनी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खन्न और परिवहन

खैरवानी, लोनिया और ढोकली से निकाली जा रही रेत

बैतूल – Illegal Sand Mining – जिले में रेत का कारोबार न्यायालीन प्रक्रिया में उलझ जाने से लोगों को रेत उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन कर उपलब्ध कराई जा रही रेत भी अत्यधिक महंगे दामों पर बेची जा रही है। अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।  ऐसी चर्चा है कि सारनी क्षेत्र के खैरवानी, लोनिया और ढोकली से अवैध रूप से रेत का खनन हो रहा है।

महाराष्ट्र जा रही रेत(Illegal Sand Mining)

बैतूल और छिंदवाड़ा जिले के बॉर्डर पर खैरवानी के रास्ते रामपुर से बेखौफ होकर ओवरलोडिंग रेता परिवहन करने का कार्य किया जा रहा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि छिंदवाड़ा जिले के रामपुर-बैतूल जिले के बॉर्डर को पार करते हुए सारनी के जय स्तंभ चौक से होते हुए सीधा महाराष्ट्र रेता जा रही है। सारनी थाने सीमा के अलावा रानीपुर और कुछ ट्रकों तो बरेठा से पाढर होते हुए महाराष्ट्र को जा रहे हैं।  

मुंह देखी कार्यवाही कर रही सारनी पुलिस(Illegal Sand Mining)

चर्चा है कि छिंदवाड़ा जिले के और बैतूल जिले के बॉर्डर को पार करके सारनी के जय स्तंभ चौक से बेखौफ होकर जाना स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। चर्चा यह भी है कि एक सप्ताह पूर्व एक नेता के इशारे पर रेत से भरे एक ट्रक को छोड़ने का काम सारनी पुलिस के माध्यम से किया गया था। जबकि दो दिन बाद ही दूसरा ट्रक रेत से भरा सारनी पुलिस के माध्यम से पकड़ा गया था। लेकिन इस ट्रक पर स्थानीय पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की गई। एक पर कार्रवाई  करना और दूसरे ट्रक को छोड़ना स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा हुआ है।

रानीपुर पुलिस ने पकड़े दो डम्पर(Illegal Sand Mining)

रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद्र धुर्वे ने बताया कि रेत से भरे दो डम्पर पुलिस ने पकड़े हैं। इन डम्पर की जांच किए जाने पर इनके पास से रामपुर छिंदवाड़ा खदान की रायल्टी मिली है। श्री धुर्वे ने बताया कि इनकी पूरी जांच के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई है। टीम आने के बाद रायल्टी ओवरलोडिंग और अन्य बिन्दुओं पर जांच की जाएगी।

रानीपुर पुलिस ने पकड़े दो डम्पर

रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद्र धुर्वे ने बताया कि रेत से भरे दो डम्पर पुलिस ने पकड़े हैं। इन डम्पर की जांच किए जाने पर इनके पास से रामपुर छिंदवाड़ा खदान की रायल्टी मिली है। श्री धुर्वे ने बताया कि इनकी पूरी जांच के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई है। टीम आने के बाद रायल्टी ओवरलोडिंग और अन्य बिन्दुओं पर जांच की जाएगी।

Leave a Comment