Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुसलमानो में बाबर का डीएनए है तो आपमें किसका? सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए करणी सेना को घेरा

By
On:

यूपी में अखिलेश यादव के एक सांसद बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है। राणा सांगा पर बयान के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक और नया विवादित बयान दिया है। अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान रामजी लाल सुमन ने कहा, 'अगर आप कहते हैं कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। अगर आप पुरानी कब्र खोदेंगे तो यह महंगा पड़ेगा।' उन्होंने पूछा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो आपके पास किसका डीएनए है?

करणी सेना को दी चुनौती

सपा सांसद ने करणी सेना को भी चुनौती देते हुए कहा कि वे देश को चीन से बचाएं, जिसने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे ज्यादा नकली कोई नहीं है।

योगी के मंत्री ने सपा को घेरा

इस बीच योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी को घेरा है। जयवीर सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन दलित हैं इसलिए सपा ने उन्हें आगे किया है। लेकिन लोगों को याद है कि दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार सपा सरकार में हुए थे। बयान सिर्फ वोट बैंक के लिए दिए जा रहे हैं।

क्या है ये पूरा विवाद?

बता दें कि रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान और यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। दरअसल, ये पूरा विवाद राणा सांगा को लेकर दिए गए एक बयान के बाद शुरू हुआ। लोकसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत आने का न्योता दिया था। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप देशद्रोही राणा सांगा के वंशज हैं। इस बात का फैसला अब हिंदुस्तान में होना चाहिए। बाबर की आलोचना होती है लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News