{IAS ka dhamakedar dance video} – इन दिनों इंटरनेट पर एक डांस वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, और इसे जैम कर शेयर भी कर रह है और करें भी क्यों न क्यूंकि ये वीडियो एक आईएएस =अधिकारी का है। जिसमे वे जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं
#IAS officer and Hubballi-Dharwad Municipal Corporation (#HDMC) commissioner B Gopal Krishna dancing to a popular Kannada song at a cultural event. pic.twitter.com/WCGg7CehP3
— Jitender Bhardwaj (@journo_jitendra) June 28, 2022
आईएएस अफसर ने किया धमाकेदार डांस
दावा किया जा रहा है वायरल वीडियो में कोट और नीले रंग की पैंट पहने हुए दिख रहा शख्स एक आईएएस अधिकारी है. इनका नाम गोपाल कृष्ण बी है. वो म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर हैं.
लोगों ने की आईएएस के डांस की तारीफ
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि आईएएस अफसर वीडियो में ब्रेक डांस कर रहे हैं. उनके आसपास खड़े लोग भी ताली बजाकर उनका प्रोत्साहन कर रहे हैं. आईएएस अफसर का ब्रेक डांस किसी बॉलीवुड सितारे के डांस के मुकाबले कम नहीं है.
आईएएस की प्रशंसा में यूजर्स ने पढ़े कसीदे
आईएएस अफसर के डांस की तारीफ में एक यूजर ने लिखा कि क्या हुआ कि वो एक आईएएस हैं. टैलेंट हो तो उसका प्रदर्शन करना चाहिए और उसपर गर्व करना चाहिए.
वहीं एक अन्य यूजर ने आईएएस अफसर की प्रशंसा करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने खास तौर पर डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस की है. आखिर जिंदगी मजेदार होनी चाहिए. अच्छा कदम है सर.