Punch का पंचनामा निकाल रही Hyundai की मिनी Creta मात्र 6 लाख में 27km/kg माइलेज के साथ 40+ सेफ्टी फीचर्स

By
On:
Follow Us

Punch का पंचनामा निकाल रही Hyundai की मिनी Creta मात्र 6 लाख में 27km/kg माइलेज के साथ 40+ सेफ्टी फीचर्स, मार्केट में मिनी SUV की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में Tata Punch ने मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है। ऐसे में Hyundai ने मार्केट में अपना तुरुप का इक्का उतारा है जिसका नाम Hyundai Exter है। इसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया है। आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- Bajaj जल्द लांच करेगी सस्ती वाली Nano कार बाइक की कीमत में बाइक से ज्यादा माइलेज

Hyundai Exter में मिलता है धांसू इंजन

Hyundai Exter में 1.2L Bi-fuel Kappa पेट्रोल-CNG इंजन मिलता है जो कि 69PS की अधिकतम पावर और 95.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 19kmpl और CNG वैरिएंट में 27km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Exter में दिए गए है लक्ज़री फीचर्स

यह एक किफायती SUV है जिसमे आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा इसमें Android Auto & Apple Carplay के साथ 8″ फुल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग व्हील कण्ट्रोल सिस्टम, Front & rear speakers जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- ग्राहक कृपया ध्यान दे! मार्केट में आ गई 6 लाख वाली ये प्रीमियम SUV जरा हटके लुक और फीचर्स के साथ आपके बजट में

Hyundai Exter में मिलते है 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Exter में टॉप क्लास सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। इसमें आपको 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म, Vehicle stability management, चाइल्ड ISOFIX सीट्स, रियर व्यू कैमरा, Electronic Stability Control, Hill-start assist control जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Exter की कीमत

Hyundai Exter की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी गयी है। इसमें आपको फियरी रेड, titan ग्रे, कॉस्मिक ब्लू जैसे कई सारेकलर ऑप्शन दिए गए है।

1 thought on “Punch का पंचनामा निकाल रही Hyundai की मिनी Creta मात्र 6 लाख में 27km/kg माइलेज के साथ 40+ सेफ्टी फीचर्स”

Comments are closed.