Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hyundai Creta EMI – 2 लाख दे कर घर ले आएं Hyundai Creta, हर महीने बनेगी इतनी किस्त  

By
On:

Hyundai Creta EMIआज हर किसी का सपना  है की उसके पास एक कार होनी चाहिए ऐसे में हम पहले तो कार कम्पनी तय करते है उसके बाद उसकी पेमेंट के बारे में प्लान करते है। आज हम आपको बताने वाले है की अगर आप भी हुंडई(Hyundai) की क्रेटा(Creta) लेने का मन बना रहे है तो आप किस तरह 2 लाख रूपये का डाउन पेमेंट जमा करके आसान किस्तों में ये गाड़ी अपने घर ला सकते है। अक्सर देखा जाता है की डाउन पेमेंट के बाद किस्तों को लेकर सभी को अस्मजस होता है। अब अगर हम बात करें इस गाड़ी की कीमत की तो इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

Hyundai Creta S Manual Petrol 

हुंडई क्रेटा एस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.61 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 14,64,072 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करके बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो फिर आपको 12,64,072 रुपये का लोन लेना होगा. अब अगर आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 26,240 रुपये ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में आप कुल लोन पर करीब 3.10 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करेंगे.

Hyundai Creta EX Manual Petrol

हुंडई क्रेटा ईएक्स मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 13,23,342 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप क्रेटा ईएक्स वेरिएंट के लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो आपको 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप यह लोग 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 23,319 रुपये की ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में क्रेटा ईएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लोन पर आपको करीब 2.76 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा.

*Disclaimer – ऊपर दी गई जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है, फाइनेंस कराने से पहले एक बार अपने नजदीकी  हुंडई मोटर्स डीलरशिप पर जाकर फाइनैंस डिटेल्स जरूर चेक कर लें.*

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Hyundai Creta EMI – 2 लाख दे कर घर ले आएं Hyundai Creta, हर महीने बनेगी इतनी किस्त  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News