स्वच्छता की पाठशाला की भोपाल में हुई सराहना
Honored: बैतूल। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता की पाठशाला महाअभियान के क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नगर पालिका परिषद बैतूल का आज भोपाल में गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री ने नपा बैतूल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वभाव, स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता स्लोगन को लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन ने आज गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर राजधानी में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल में आयोजित स्वच्छता सम्मान 2024 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर पालिका परिषद बैतूल को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा एवं भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय की विशेष उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री से पुरस्कार ग्रहण करते समय नगर पालिका परिषद बैतूल के इंजीनियर बृजेश खानोतकर, पीडब्ल्यूडी शाखा प्रभारी सुभाष प्रजापति के अलावा नगर पालिका बैतूल की सहयोगी संस्था ओम सांई विजन भोपाल के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष यादव, आशीष गलफट एवं संदीप शेषकर भी मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि अपना भारत स्वच्छ भी हो और स्वस्थ भी हो। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने में मध्यप्रदेश ने भी अथक प्रयास किया और इसमें कई नगरीय निकायों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संचालन के दौरान बैतूल में आयोजित की गई स्वच्छता की पाठशाला का विशेष उल्लेख करते हुए इस कार्य को सराहनीय बताया गया। और इसे महाअभियान बताया गया है। जिसमें 150 स्कूलों में लगभग 10 हजार बच्चों को एक साथ स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया है।