TVS Apache को टक्कर देने आ गई Honda की ये दमदार बाइक! Stylish लुक और ब्रांडेड फीचर्स के साथ जानिए कीमत

By
On:
Follow Us

TVS Apache को टक्कर देने आ गई Honda की ये दमदार बाइक! Stylish लुक और ब्रांडेड फीचर्स के साथ जानिए कीमत, इन दिनों मार्केट में बड़ी CC वाली गाड़ियों की भयंकर डिमांड बढ़ गई है जिसके चलते मार्केट में 160CC गाड़ियों की डिमांड बढ़ गयी है जिसके चलते Honda SP 125 की कामयाबी के बाद Honda ने मार्केट में लांच कर दी SP 160 जिसे लोगो द्वारा बेहद प्यार मिल रहा है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ पेश है Yamaha R15 का Next Generation मॉडल, देखे कीमत और फीचर्स

Honda SP 160 में मिलता है दमदार इंजन पावर

Honda SP 160 के इंजन पावर और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 162.71cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 13.27 bhp की अधिकतम पावर और 14.58 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 50 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

Honda SP 160 में मिलते है तगड़े फीचर्स

Honda SP 160 में आपको नए ज़माने के हिसाब से तैयार फीचर्स दिए गए है जिसमे आपको डिजिटल एनालॉग मीटर, नये LED हेडलैंप और टेल लैंप, साइड स्टैंड इंजन, कट-ऑफ,अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, सिंगल चैनल ABS जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- नई राइडिंग मोड्स और हेडलाइट के साथ पेश है TVS की ये धांसू बाइक, 107 की टॉप स्पीड के साथ 52kmpl का माइलेज

Honda SP 160 की कितनी है कीमत?

Honda SP 160 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर देखने को मिल जाते है जो क्रमशः Pearl Spartan Red, Matte Marvel Blue Metallic, Matte Dark Blue Metallic, Pearl Igneous Black जैसे कई कलर शामिल है।

Related News