Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda Elevate SUV – मार्केट से Creta की छुट्टी करने आ रही है Honda की ये SUV 

By
Last updated:

6 जून को होगी पेश, 11000 से शुरू होगी बुकिंग 

Honda Elevate SUVइन दिनों SUV सेगमेंट में चुनिंदा गाड़ियां ही अपना दबदबा जमाए हुए हैं और अब लगातार SUV गाड़ियों का क्रेज बढ़ते देख अब हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां पेश कर रहे हैं। दरअसल इन दिनों हुंडई की Creta पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं लेकिन अब बहुत जल्द इस SUV को टक्कर देने के लिए  होंडा  भारतीय बाजार में नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की  कंपनी की नई एसयूवी Honda Elevate (होंडा एलिवेट) होगी, जिसे भारत में 6 जून को पेश किया जाएगा. भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, होंडा डीलरशिप पर एलिवेट की बुकिंग 11,000 रुपये से लेकर 21,000 रुपये की टोकन राशि में ली जा रही है.

इन गाड़ियों से सीधा मुक़ाबला | Honda Elevate SUV 

अगर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो Honda की इस SUV के आते ही इसका मुक़ाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा हैरियर और किया सेल्टोस जैसी कारों से होने वाला है. कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि होंडा एलिवेट को अगस्त 2023 तक सड़कों पर दिखने लगेगी.

ऐसा होगा Elevate का इंजन 

अगर हम बात करें इस SUV के इंजन की तो इसे नए उत्सर्जन नियमों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा इन नियमों के कारण होंडा भारत में अपनी सभी डीजल मॉडलों को बंद कर चुकी है. ऐसे में उम्मीद कम है कि एलिवेट को पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन में भी लाया जाएगा. खबरों की मानें तो, एलिवेट में कंपनी अपने नए हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. यह होंडा सिटी से 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन को साझा करेगी जिसे e-CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। 

मिलेगा शानदार माइलेज | Honda Elevate SUV 

होंडा का यह हाइब्रिड इंजन माइलेज में काफी शानदार है. यह इंजन सिटी सेडान में 27.13 kmpl की माइलेज देता है, जबकि एलिवेट में इस इंजन द्वारा 25 kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है. होंडा इसे अपनी पुरानी एसयूएवी से अलग, फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम में लॉन्च कर सकती है.

Elevate के फीचर्स 

Honda Elevate एसयूवी फीचर्स के मामले में सिटी सेडान की तरह ही एडवांस होगी. टीजर से पता चलता है कि कंपनी इसमें सिंगल-पैन सनरूफ दे रही है. इसके अलावा यह एसयूवी वायरलेस कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लार्ज इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम समेत कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे.

गाड़ी की कीमत | Honda Elevate SUV 

कंपनी होंडा एलिवेट के साथ ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर भी दे सकती है. इसके ADAS सिस्टम में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप अस्सिट, लेन डिपार्चर असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमैटिक हाई बीम और लो स्पीड फॉलो फंक्शन जैसे कुछ फीचर्स शामिल हो सकते हैं. इस एसयूवी को 11-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कॉम्पिटिटिव कीमत पर उतारा जा सकता है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News