बिना क्लच के बदलेंगे गियर
Honda E-Clutch – बाइक चलाते समय आपको हर तरफ ध्यान देना पड़ता है अगर आप कहीं ट्रैफिक में फसे हैं तो आपको गियर क्लच एक्सेलरेटर और ब्रेक इन चारों पर अपनी कमांड रखनी होती है। लेकिन आने वाले समय में टेक्नोलॉजी में कुछ ऐसा बदलाव होगा जिससे की आपका ये काम आधा हो जाएगा। जी हाँ जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ई-क्लच (E-Clutch) टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इसमें ऑटोमेटेड क्लच सिस्टम होगा. इससे मोटरसाइकिलों को क्लच-लेस गियर शिफ्टिंग मिल पाएगी।
- ये खबर भी पढ़िए : – Car Me Ajgar – कार का बोनट खोला तो निकला विशालकाय Ajgar
कार जैसा फंक्शन | Honda E-Clutch
कुछ कारों में ऐसी टेक्नोलॉजी आती है जहाँ क्लच नहीं होता है मगर मैन्युअल गियर होते हैं। जी हाँ किआ और हुंडई की कारों में iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स देखा होगा. जैसे iMT सिस्टम में क्लच नहीं होता है लेकिन फिर भी आप मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसी तरह का सिस्टम आपको इस टेक्नोलॉजी में देखने मिलेगा। जिसमे सिस्टम क्लच को जरूरत पड़ने पर पर खुद एक्टिव या इनएक्टिव करता है।

पहला ऑटोमेटिक क्लच कंट्रोल सिस्टम | Honda E-Clutch
हालांकि, होंडा अपनी ई-क्लच (E-Clutch) टेक्नोलॉजी में क्लच को शामिल कर सकती है, लेकिन वह सिर्फ दिखाने के लिए हो सकता है। होंडा का कहना है कि यह मल्टी-गियर मोटरसाइकिल ट्रांसमिशन के लिए दुनिया का पहला ऑटोमेटिक क्लच कंट्रोल सिस्टम है. इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने का मकसद बिना क्लच के इस्तेमाल के मोटरसाइकिल राइडिंग को आसान बनाना है. यह बाइक को डेली कम्यूटर के तौर पर इस्तेमाल करने वालों के लिए बहुत ही आरामदायक होगा।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – iPhone 15 Design – ये हैं iPhone 15 की नई डिज़ाइन जिनकी कीमत कई गुना ज्यादा