Homemade Pigmentation Cream:आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन साफ, गोरी और ग्लोइंग दिखे। लेकिन चेहरे पर आने वाली झाइयाँ (Freckles) और Pigmentation सुंदरता में दाग लगा देती हैं। लोग कभी डॉक्टरों के पास जाते हैं तो कभी महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करते हैं, लेकिन फर्क नहीं पड़ता। अगर आप भी इससे परेशान हैं और घर पर ही सस्ता व असरदार इलाज चाहते हैं, तो आज हम बता रहे हैं देसी फिटकरी (Alum) से बनने वाली होममेड क्रीम, जो पिगमेंटेशन को जड़ से मिटा देगी।
फिटकरी क्रीम बनाने के लिए जरूरी चीजें
इस पिगमेंटेशन हटाने वाली देसी क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहिए –
- फिटकरी (Alum)
- नारियल तेल (Coconut Oil)
- एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
- ग्लिसरीन (Glycerin)
- हल्दी (Turmeric)
- गुलाब जल (Rose Water)
- बर्फ का टुकड़ा (Ice Cube)
ऐसे बनाएं पिगमेंटेशन हटाने की देसी क्रीम
सबसे पहले एक कटोरी या प्लेट लें। अब फिटकरी को मिक्सी में बारीक पीसकर पाउडर बना लें। इसमें नारियल तेल, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और थोड़ा सा हल्दी पाउडर डालें। अब एक बर्फ का टुकड़ा और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। जब मिश्रण क्रीमी टेक्सचर में आ जाए, तो इसे एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख लें।
इस क्रीम के फायदे
फिटकरी त्वचा को अंदर से साफ करती है और झाइयों को हल्का करती है।
- नारियल तेल स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है और दाग-धब्बे हटाता है।
- एलोवेरा जेल ठंडक देता है, खुजली और जलन से राहत पहुंचाता है।
- ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट रखता है और मृत कोशिकाएं हटाता है।
- हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो पिगमेंटेशन और दागों को कम करते हैं।
- गुलाब जल स्किन को फ्रेश और चमकदार बनाता है।
यह भी पढ़िए:Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानिए कौन है नंबर 1 पर
कुछ जरूरी टिप्स
- इस क्रीम को रोज रात में लगाएं।
- दिन में बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
- हफ्ते में एक बार स्क्रब करें ताकि डेड स्किन हट सके।