Hit and Run Law Update – नए कानून पर भयंकर ववाल, सड़को पर ड्राइवरो का तांडव लाइव,
Hit and Run Law Update – हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में भोपाल से निकलने वाले हाइ-वे पर रविवार देर रात ट्रकों के पहिए थम गए। यात्री बसों के चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। इंदौर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम मार्ग पर जो ट्रक थे, वहां चालकों ने खड़े कर दिए। वहीं कई यात्री बसें भी चालकों ने नहीं चलाईं। नए वर्ष के पहले दिन ट्रक, यात्री बसों समेत स्कूल बसों के पहिए थमे रहे। अब पेट्राेल पंपों पर भी भीड लगने लगी है।
ये भी पढ़े – Scam Video – ऑनलाइन स्कैम का वीडियो फिर हुआ वीडियो, फ़ोन का बॉक्स खोलते ही निकल साबुन,
ट्रक और बस चालकों की हडताल के चलते हुए शहर में पेट्रोल टेंकर नहीं आने के कारण धीरे धीरे पेट्रोल खत्म होता जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोग यह स्थिति देखकर जरुरत से ज्यादा पेट्रोल अपने वाहन में डाल रहे है, इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
भोपाल सिटी बस सेवा बंद है, हालांकि भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड(बीसीएलएल) व निजी बस मालिकों का कहना है कि चालकों से आग्रह किया गया है कि बसों का संचालन करें। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि सभी बस आपरेटर और चालकों को बसों का संचालन करने के लिए समझाया गया है। हमारा प्रयास है कि चालकों से बसों का संचालन कराए, जिससे लोगों को आवागन में परेशानी न हो।
ये भी पढ़े – Hathi Ka Video – हाथी ने अपनी सूंड से बनाया खुद का चित्र, कलाकारी देख ने जीता लोगो का दिल,
इधर स्कूल बस एसोसिएशन के मोहम्मद सरवर ने बताया कि हमारी तरफ से हड़ताल नहीं है। चालक देशव्यापी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। कई स्कूलों के अवकाश हैं, इसलिए बसों का संचालन नहीं हो रहा है।
बता दें कि आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें हिट एंड रन केस को लेकर लाए गए नए कानून का विरोध किया था। साथ ही कानून को वापस लेने की मांग की थी। ट्रकों के ड्राइवर अपने वाहन खड़े करके जा रहे हैं।