Hiran Ka Video – जैसा की आप सभी को मालूम है की हमारे आस पास प्रकृति में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं इन जानवरों की दिन चर्या भी कुछ कुछ इंसानो की तरह की होती है और तो और उनमे भावनाएं भी इंसानों की तरह ही होती है।
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स कटीले तारों में फसे हिरण की मदद करता है और उसकी जान बचाता है लेकिन इतना ही इसके बाद जो कुछ होता है वो हैरान करने वाला है।
- Also Read – Magarmach Ka Video – कपल ने खूंखार मगरमच्छ को हाथ से खिलाया खाना, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
मदद करने के बाद धन्यवाद | Hiran Ka Video
जैसा की हम सबका नेचर है जहाँ हम किसी की भी मदद करते हैं और सामने वाला हमें धन्यवाद प्रेषित करता है। यही सच्ची इंसानियत की निशानी है। जैसे हम इसे इस तरह समझ सकते हैं जहाँ हम किसी समस्या में होते हैं या किसी कठिनाई का सामना कर रहे होते हैं।
अगर कोई उस वक्त में हमारी मदद करता है तो हम आभारी हो जाते हैं। उस व्यक्ति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। अब लेकिन यह सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है। अन्य प्रजातियों में भी कृतज्ञता की भावना होती है।
मुसीबत में फसे हिरण की बचाई जान | Hiran Ka Video
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक हिरण कंटीले तारों में उलझा हुआ नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि वह तारों के ऊपर से कूदना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं कर सका। एक आदमी हिरण के पिछले पैरों को उठाता है और धीरे से उन्हें ऊपर उठाता है और उन्हें छोड़ देता है।
- Also Read – Sanp Ne Kiya Hamla – जब रेस्क्यू के दौरान सांप ने कर दिया हमला, धामन निकलने से मचा हडक़म्प
हिरण इसके बाद आजाद हो जाता है। आदमी भी परेशान जानवर को पालता और सहलाता है, उसे आराम देने की कोशिश करता है। कुछ समय बाद, वही हिरण और उसका झुंड उस आदमी के घर में कृतज्ञता के निशान के रूप में आते हैं।
शख्स को थैंक्यू बोलने आया हिरण का परिवार | Hiran Ka Video
इस वीडियो को सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते लिखा कि जंगली जानवर बाध्य महसूस करते हैं। उनके पास मजबूत भावनाएं हैं। यहां हिरण अपने पूरी झुंड के साथ आता है और उस व्यक्ति का आभार व्यक्त करता है जिसने उसे बचाया था।
सच में ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि दयालु होना ही बड़ी बात है। अगर आप ऐसा है तो आप पूरी दुनिया जीत सकते हैं।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?