Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hing Making Video | देखें किस तरह से स्वाद बढ़ाने वाली हींग की जाती है तैयार 

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल फैक्ट्री मेकिंग प्रोसेस 

Hing Making Videoखाने को सुगंधित और पाचन में सहायक बनाने वाली हींग कैसे बनती है? क्या आपने कभी इस पर विचार किया है? यह चिपचिपी और खुशबूदार चीज़ वास्तव में भारत में नहीं उगाई जाती है, बल्कि वह बाहर से आती है। एक विशेष प्रकार के पेड़ से निकलने वाली गोंद से हींग बनाई जाती है। उसे फैक्ट्री में कड़ी मेहनत के बाद बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जाता है। अभी हींग बनाने (Homemade Asafoetida) का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

देखें कैसे बनती है हींग | Hing Making Video 

इस वीडियो को india_eat_mania नाम के खाते से साझा किया गया है। यहां हिंग (Hing Kaise Banta Hai) को बनाने के कारखाने में पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि सबसे पहले पेड़ की जड़ को काटकर उसमें से गोंद निकाली जाती है, फिर कारखाने में मैदे के साथ गोंद मिलाकर इसका डो तैयार किया जाता है। इसके बाद इसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर सूखने के लिए रखा जाता है और फिर मशीन में डालकर इसका पाउडर बनाकर बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जाता है।

लोगों ने दिए रिएक्शन | Hing Making Video 

इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है और 10 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Hing Making Video | देखें किस तरह से स्वाद बढ़ाने वाली हींग की जाती है तैयार ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News