Hero Passion XTEC: माइलेज का चैंपियन है Hero की ये स्टाइलिश बाइक, कम कीमत में स्मार्ट फीचर्स का तड़का, देखे कीमत, भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero ने मार्केट में कब्ज़ा कर रखा है। ऐसे में Hero ने हाल ही में कुछ दिन पहले अपनी पुरानी धांसू बाइक Hero Passion का XTEC मॉडल लांच किया है जिसका नाम Hero Passion XTEC रखा है जिसमे आपको नया स्टाइलिश और शानदार माइलेज देखने को मिल जा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में…
ये भी पढ़े- बिक्री में 1 लाख के पार पहुंची Maruti की ये प्रीमियम SUV, महज इतने दिनों में कर दिखाया यह कारनामा
Hero Passion XTEC- Engine & Mileage
Hero Passion XTEC में आपको 113.2 सीसी का शक्तिशाली पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 9 BHP की अधिकतम पावर और 9.79NM का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अगर हम इस बाइक के माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह बाइक लगभग 56.5 kmpl माइलेज देने में सक्षम है.
Hero Passion XTEC- Features
इस बाइक को आज के जमाने के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमे आपको डिजिटल डिस्प्ले, कॉल/SMS अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, LED हैडलैम्प्स जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें:- मात्र 1.20 लाख रुपये न्यू Maruti Alto 800 खरीदने का सुनेहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल्स,
Hero Passion XTEC- Price
इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुवाती कीमत 73,452 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 79,977 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। मार्केट में इसका मुकाबला बजाज प्लेटिना 110, होंडा सीडी 110 ड्रीम और टीवीएस रेडियॉन से होता है।
2 thoughts on “माइलेज का चैंपियन है Hero की ये स्टाइलिश बाइक, कम कीमत में स्मार्ट फीचर्स का तड़का, देखे कीमत”
Comments are closed.