Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Naag ka Video: हेलमेट में छिपा बैठा था नाग, हेलमेट पहनने के लिए उठाया तो शख्स की काँप गई रूह, देखे वीडियो –

By
On:

Naag ka Video: हेलमेट में छिपा बैठा था नाग, हेलमेट पहनने के लिए उठाया तो शख्स की काँप गई रूह, एक वायरल वीडियो आया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक व्यक्ति ने हेलमेट पहना तो उसके अंदर से एक सांप निकल आया। यह वीडियो देखने के बाद बहुत से लोग हैरान हो गए हैं। आजकल सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो बहुत आम हो रहे हैं।

Naag ka Video: हेलमेट में छिपा बैठा था नाग, हेलमेट पहनने के लिए उठाया तो शख्स की काँप गई रूह,

Naag ka Video – एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें एक जहरीला सांप दिखाई जा रहा है। लोग उसे भारी मात्रा में शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो उसी तरह से धूम मचा रहा है जैसे वहां सोशल मीडिया पर कोई अन्य वायरल वीडियो होता है। इसे देखने वाले लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है।

Nag ka Viral Video: Helmet पहनने उठाया तो हेलमेट के अंदर से निकला नाग वायरल वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग

ये भी पढ़े – Student ka Video – 8वी के छात्र ने मेला पर लिखा ऐसा निबंध, देखे टीचर रह गई दंग, देखे Video..

जब वह आराम से हेलमेट पहनने बैठा, तो उसने महसूस किया कि हेलमेट में कुछ अजीब सा है। जब उसने हेलमेट की जाँच की, तो उसे पता चला कि हेलमेट में एक छोटा सा सांप छिपा हुआ है। उसे बहुत हैरानी हुई, लेकिन फिर उसने सांप को निकाल दिया और बिना किसी मुश्किलाहट के बाइक सवार हो गया।

ये रहा छिपे सांप का वीडियो –

ये भी पढ़े – Jugaad Wali Bike | शख्स ने जुगाड़ से बाइक में फिट कर दिए 4 चक्के, और बना दी फोर व्हीलर 

नाग का वायरल वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग, आपको बता दे की साप का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘snake_hunter_mallu’ ने शेयर किया है जिसे अब तक छह लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगो ने इस कमेंट्स भी किये है जिसमे शख्स ने लिखा ‘कल्पना करें कि अगर कोई ये हेलमेट बिना साफ किए पहन ले तो?’

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News