अजरबैजान से लौटते वक्त हुआ हादसा
Helicopter Crash – सोमवार सुबह यह जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन सहित 9 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में सभी की मृत्यु हो गई।
पहाड़ी क्षेत्र में हुआ हादसा | Helicopter Crash
- ये खबर भी पढ़िए :- बिना किसी मशीन के चाचा ने लगाया कॉफी बनाने का देसी जुगाड़! देखे वायरल Video…
हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के निकट ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हुआ। यह एक पहाड़ी क्षेत्र है। बचाव एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए। सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा मिला।
9 लोगों की हुई मौत | Helicopter Crash
लौटते समय उनके हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती और तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम भी सवार थे। इसके अलावा हेलिकॉप्टर में पायलट, सह-पायलट, क्रू चीफ, सुरक्षा प्रमुख और बॉडीगार्ड भी शामिल थे।