Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Health Camp : सुदूर वनांचल के भवईपुर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

By
On:

8 किमी. पैदल चलकर पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया उपचार

Health Campचिचोली – वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुदूर वनांचल में स्थित वनग्राम भवईपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को उपचार मुहैया कराया। शिविर में पहुंचने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को 8 किमी. घने जंगलों में पथरीले रास्ते से होकर पहुंचना पड़ा।

दुर्गम क्षेत्र में है भवईपुर | Health Camp

जानकारी के अनुसार रविवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक भीमपुर द्वारा वनपरिक्षेत्र मोहदा के ग्राम भवईपुर में आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम भवईपुर आज के दौर में भी मुख्य धारा से अलग- थलग बसाहट ग्राम है। यह ग्राम प्रधानमंत्री सडक़ मार्ग से लगभग 8 किमी सुदूर वनांचल क्षेत्र में है। यहां पर जाने के लिए इसी प्रकार की कोई पक्की सडक़ नहीं है। ग्रामीण जन मानसून के मौसम में 8 किमी कच्चा वन मार्ग का उपयोग करते है।

स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है ग्राम

स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित इस ग्राम से कोई न कोई विपरीत घटनाओं कि खबरें आती रहती है। इसलिए संवेदनशीलता का परिचय देते हुए भीमपुर ब्लॉक के ग्राम भवईपुर में रेंजर रविन्द्र पाटीदार ने यहां स्वास्थ्य शिविर लगाने की पहल की और वन अमले एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कैंप लगाया गया। यहाँ पर शिविर लगाने के लिए वन अधिकारी एवं कर्मचारी मूसलाधार बारिश में भीगते हुए पैदल 8 किलोमीटर पैदल चलकर भवईपुर पहुंचे।

भवईपुर पहुंचा था यह दल | Health Camp

दल में वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप धुर्वे, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर तिवारी मोरले, वन रक्षक भवईपुर सौरभ वरकड़े, वन रक्षक चिल्लौर अनुज परिहार, वनरक्षक बाशिंदा जयदीप गोहिते, वन रक्षक ढोढरा शनिलाल भारती,परिक्षेत्र लिपिक शभोजराज मवासे, आशाकार्यकर्त्ता सुलंता ढिकारे, वन समिति अध्यक्ष रतन परते एवम समिति सदस्य बारातीलाल, मिश्रीलाल आदि उपस्थित रहे।

इन बीमारियों का किया उपचार

शिविर में सिर दर्द, बुखार, पेट दर्द, खासी, उल्टी दस्त, दम, आंखों में तकलीफ एवं महिलाओं के स्वास्थ्य का भी विशेष परीक्षण खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा इलाज किया एवं सभी को आवश्यक दवाएं वितरित की गई । शिविर में लगभग 250 से अधिक ग्रामीण ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इनमे से 67 का इलाज किया गया। स्वास्थ्य टीम द्वारा बरसाती मौसम में विशेष सावधानी रखने हेतु ग्रामीणों को समझाइश दी गई, जिसमे पानी उबाल कर पीना, बासा खाना न खाना, घरों के आसपास साफ सफाई रखना, पानी जमा न होने देना तथा परिवार नियोजन के तरीके अपना कर अपने जीवन को बेहतर बनाने हेतु उपाय बताए गए।

सहयोग से आयोजित शिविर | Health Camp

वन परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया कि भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान के जनसेवा के संकल्प एवं वन संरक्षक बैतूल पीएन मिश्रा एवं वनमंडलाधिकारी पश्चिम बैतूल वरुण यादव के मार्गदर्शन तथा डॉक्टर संदीप धुर्वे खंड चिकित्सा अधिकारी भीमपुर के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपादित किया जा सका।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News