Hatya Ka Khulasa – बैतूल के मोनू वर्मा की हत्या का खुलासा बहन ने ही करवाई हत्या, प्रेमी को दी थी दो लाख की सुपारी

By
On:
Follow Us

पुलिस ने अंधे क़त्ल का खुलासा करते हुए किया आरोपियों को गिरफ्तार 

उज्जैन- Hatya Ka Khulasa –पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है । जिसमें मृतक की बहन ही भाई की हत्या की मास्टरमाइंड निकली ।बहन ने अपने भाई की हत्या के लिए प्रेमी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी ।मृतक  बैतूल का निवासी है ।

एक मामला इस समय उज्जैन से सामने आ रहा है जो काफी हैरान करने वाला है जिसमे एक बहन अपने भाई को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन ले गई और वहां उसने प्रेमी को 2 लाख रूपये में अपने ही भाई की सुपारी डाली।  प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। तीन दिन बाद इस अंधेकत्ल का खुलासा हो गया।उज्जैन के माकड़ौन पुलिस ने 14 अक्टूबर को मिली अज्ञात लाश को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। बैतूल निवासी शराबी भाई से परेशान बहन ने उसकी हत्या के लिए प्रेमी को सुपारी दी थी। प्रेमी उज्जैन में ही रहता है। प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का पूरा खुलासा कर दिया। 

Hatya Ka Khulasa

14 अक्टूबर को ग्राम चिरडी के पास तनोडिया रोड पर नाले के पास एक अज्ञात लाश पुलिस को मिली थी। गांव के चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने जब लाश की शिनाख्त की तो उसकी पहचान बैतूल के रहने वाले आदतन अपराधी प्रशांत उर्फ मोनू के रूप में हुई। पुलिस को पता चला कि प्रशांत वर्मा पर बैतूल में 8 केस दर्ज थे। वह आए दिन अपने माता-पिता को पैसों के लिए शराब पीकर मारता था। छोटी बहन प्रिया वर्मा इंदौर में रहकर खुद का बिजनेस करती है। जब भी बैतूल जाती तो उसका भाई उसे मारता पीटता था। वह बहन से पैसों की डिमांड करता था। इसे लेकर बहन ने माता-पिता के साथ नजदीकी थाने में FIR कराई थी। इसके बाद भी भाई नहीं सुधरा। इसी कहानी को लेकर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो परतें खुलती गई। पुलिस ने तीन दिन में अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया।

खुद बहन ने बताई मर्डर की पूरी कहानी(Hatya Ka Khulasa)

पुलिस को आरोपी बहन ने बताया की  भाई शराब पीकर माता-पिता को मारता था। मुझसे भी मारपीट कर मेरी कमाई मांगता था। इसके बाद ही मैंने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी। सबसे पहले मैंने अपने प्रेमी अखिलेश पिता भारत सिंह चौहान को भाई की हत्या करने के लिए राजी किया। इसके बाद भाई के दोस्तों छोटू उर्फ़ शरद पिता शोभाराम, दिलीप उर्फ दीपक पिता गुलाब सिंह राजपूत, रिम्पी पिता राजेश सिसोदिया के साथ उसे महाकाल मंदिर में दर्शन करवाने के बहाने 12 अक्टूबर को राजी किया। 13 अक्टूबर को भाई के दोस्तों के साथ में महाकाल मंदिर में दर्शन किए। प्रेमी भी उनके साथ ही था। इसके बाद उन सभी ने मिलकर शराब पी। शराब पीकर भाई बेसुध हो गया। इसका फायदा उठाकर प्रेमी ने भाई के गले में एक कट मारा। इसके बाद उज्जैन से कुछ दूरी पर जाकर माकड़ौन थाना क्षेत्र में हथियारों से हत्या कर दी। इसके बाद हम सभी वहां से भाग गए

Source – Internet 

Leave a Comment