Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hathi Ka Video : पेड़ से कटहल तोड़ने घर की छत पर चढ़े गजराज महाशय 

By
On:

हाथी की ये तकनीक देख सब हुए हैरान  

Hathi Ka Video – हाथी को बहुत ही शांत और समझदार जीव माना जाता है। इंटरनेट पर अक्सर हाथियों से जुड़े कई अद्भुत वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो में हाथियों का गुस्सा देखने को मिलता है, तो कुछ में उनकी शरारत भरी हरकतें दिल को छू जाती हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो फिर से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जिसमें एक हाथी का कटहल के प्रति प्रेम देखा जा सकता है। कटहल खाने के लिए हाथी ने जो निंजा तकनीक अपनाई है, उसे देखकर आप भी उसकी बुद्धिमानी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

अपनी मस्ती में मस्त गजराज | Hathi Ka Video 

वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में ही हाथी कैमरामैन को देख लेता है, लेकिन फिर भी वह अपनी मस्ती में लगा रहता है। इसी बीच वह एक घर के पास ऊंचे पेड़ पर लगे कटहल पर नजर डालता है। कटहल तोड़ने के लिए हाथी एक अनोखा तरीका अपनाता है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कैसे हाथी अपने दोनों पैर घर की छत पर टिकाता है और फिर सूंड से कटहल तोड़ लेता है। हालांकि, इस वीडियो का समय और स्थान अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Hathi Ka Video 

इंस्टाग्राम पर इस हाथी का वीडियो @wildtrails.in नामक अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘हाथी और भालू को कटहल बहुत पसंद है। यदि आप जंगल के आसपास रहते हैं और आपके घर के पास कटहल का पेड़ है, तो बिन बुलाए मेहमानों के आने की उम्मीद रखें।’ इस वीडियो को अब तक 13 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

Source Internet  
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Hathi Ka Video : पेड़ से कटहल तोड़ने घर की छत पर चढ़े गजराज महाशय ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News