हाथी और टाइगर: हाथी की ताकत बेमिसाल होती है, जिसके सामने बब्बर शेर भी कमजोर पड़ जाता है। हालांकि, कभी-कभार शेर झुंड में उस पर हावी हो जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल जंगल के इस दृश्य ने लोगों को हैरान कर दिया है! दरअसल, एक टाइगर अकेले ही हाथी का शिकार निकल पड़ा था। फिर क्या, हाथी ने उसे सबक सिखाने में 30 सेकंड भी नहीं लगाए। हुआ यह था कि टाइगर घास में छिपकर घात लगाए बैठा था। अचानक ही वह दौड़ता हुआ हाथी के करीब पहुंचा और अटैक कर दिया। पहले तो हाथी खुद को बचाने के लिए भागता है लेकिन पलभर बाद बाघ अपनी जान बचाकर भागता नजर आता है।
हाथी और टाइगर
हाथी और टाइगर की मतभेड में हुआ कॉम्पिटिशन टाइगर की जीत Competition Tiger won in the fight between elephant and tiger
हाथी और टाइगर

हाथी और टाइगर की मतभेड में हुआ कॉम्पिटिशन टाइगर की जीत के चलते हमारे गजराज ने पलट दी बाजी
बाघ ने कर दिया हाथी पर हमला tiger attacked elephant
इस 47 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि एक टाइगर घास में छुपकर हाथी को देख रहा होता है। फिर वह तेजी से हाथी के करीब पहुंचता है और ठहर जाता है। हाथी भी सर्तक हो जाता है, लेकिन जैसे ही वह अपने कदम आगे की तरफ बढ़ाता है तो बाघ उस पर अटैक कर देता है। इसके बाद आता है कहानी में ट्वीस्ट… जी हां, हाथी घूमकर टाइगर पर ही धावा बोल देता है जिसके बाद ‘शेर खान’ अपनी जान बचाकर भागते नजर आता है। Read Also: Camel Khata Hai King Cobra : आखिर ऊँट के मुँह में क्यों रखा जाता है कोबरा और अजगर, कारण जान कर हो जाएंगे हैरान
टाइगर की जीत के चलते हमारे गजराज ने पलट दी बाजी Due to the victory of Tiger, our Gajraj turned his bet.

हमारे गजराज ने पलट दी बाजी Our Gajraj turned his bet
हाथी और टाइगर
टाइगर डरा सकता है लेकिन… Tiger can scare but…
जंगल का यह वीडियो ट्विटर यूजर @santoshsaagr ने आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा को टैग करते हुए साझा किया और लिखा- टाइगर डरा सकता है लेकिन एक व्यस्क हाथी को नहीं मार सकता। इस क्लिप को अब तक दो हजार से अधिक व्यूज और लगभग डेढ़ सौ लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि यह कहां की घटना है। जबकि अन्य ने लिखा कि एक व्यस्क बाघ आराम से हाथी को निपटा सकता है। इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में बताएं।