Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Guthke Me Nikle Dollar – जैसे ही खोले गुटखे के पाउच अंदर से निकले 40 हजार डॉलर, जिसने देखा वो हैरान रह गया  

By
On:

Guthke Me Nikle Dollarहमारे देश के कई ऐसे लोग हैं जो गुटखे के शौक़ीन है लेकिन ये शरीर के हानिकारक भी होता है फिर भी इसे खाने वाले बड़े चाव से खाते हैं। अब जरा सोचिये की आपने खाने के लिए गुटखा खरीदा और जैसे ही पाउच खोले उसमे से डॉलर निकलने लगे अब ये तो सिर्फ ख्वाबों में ही मुमकिन है लेकिन इन दिनों एक वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक के बाद एक गुटखे के पाउच में से डॉलर निकल रहे हैं। ऐसे ही करते करते वहां 40 हजार डॉलर इकट्ठे हो जाते हैं। दरअसल ये पूरी घटना कोलकाता की बताई जा रही है जहाँ कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर गुटखे (Gutkha) के पैकेट्स के जरिए कस्टम विभाग (Custom Department) को चकमा देने की कोशिश की जा रही थी। दरअसल 40 हजार डॉलर यानी 32 लाख से ज्यादा रुपये भारत से स्मगल करने का प्रयास किया जा रहा था। 

Also Read – देखें वीडियो – किंग कोबरा पर हुआ JCB से हमला, फिर भी उठ खड़े हुए नागराज  

गुटखे में से निकले हजारों डॉलर 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर डिब्बे में रखे गुटखे के पाउचों को एक-एक करके खोला जा रहा है और उसमें से डॉलर निकल रहे हैं. इन डॉलर्स को गुटखे के पाउच में छिपाकर देश से बाहर ले जाया जा रहा था. कस्टम विभाग ने गुटखे के पाउचों से 40 हजार डॉलर बरामद कर लिए हैं.

Also Read – देखें वीडियो – कार में निकला 10 साल का King Cobra, देखने वालो के उड़े होश 

सिक्योरिटी को चकमा देने की कोशिश 

बता दें कि एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को चकमा देने के लिए गुटखे के पाउच में डॉलर के साथ गुटखा भी रखा गया था. जिससे किसी को शक ना हो. पाउच खोलने पर इस बात के बारे में मालूम हुआ.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News