Search E-Paper WhatsApp

घर की छत पर उगाएं 1500rs किलो बिकने वाला इस फल का पौधा, होगी बल्ले बल्ले

By
On:

घर की छत पर उगाएं 1500rs किलो बिकने वाला इस फल का पौधा, होगी बल्ले बल्ले।

पिस्ता का पौधा छत पर उगाने का तरीका

पिस्ता एक महंगा ड्राई फ्रूट है, लेकिन इसे आप अपने घर पर भी उगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको बाजार में 1500 रुपये किलो की दर से महंगा पिस्ता खरीदने की ज़रूरत नहीं होगी। घर में पिस्ता उगाने से न केवल आपका पैसा बचेगा बल्कि आपको ताजा और शुद्ध पिस्ता खाने को मिलेगा। आइए जानते हैं इसे घर पर कैसे उगाएं।

घर में पिस्ता उगाने की प्रक्रिया

पिस्ता का पौधा लगाना बेहद आसान है। सबसे पहले एक बड़े आकार का गमला लें और उसमें गोबर की खाद, हल्की बलुई मिट्टी और थोड़ी रेत मिलाकर भरें। ध्यान रखें कि मिट्टी में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था हो ताकि पानी जमा न हो।

इसके बाद मिट्टी में एक छोटा गड्ढा खोदकर पिस्ता का पौधा लगाएं। आप पिस्ता का पौधा किसी नर्सरी से ले सकते हैं या बीज से भी उगा सकते हैं। गमले को ऐसी जगह रखें, जहां पौधे को भरपूर धूप मिले। पौधे में कीड़ों से बचाव के लिए नीम का तेल छिड़क सकते हैं। पिस्ता के पौधे से फल आने में लगभग 3-4 साल लगते हैं, लेकिन एक बार फल आने के बाद यह मेहनत रंग लाएगी।

पिस्ता खाने के फायदे

पिस्ता सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। पिस्ता खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और यह डायबिटीज़ के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी है क्योंकि यह शुगर लेवल को नियंत्रित करता है। अपनी डाइट में पिस्ता को ज़रूर शामिल करें और इसके अनगिनत फायदे पाएं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News