Groom Ka Funny Video – दूल्हे ने बिच स्टेज पर की अजीब हरकत, देख हस हस के लोट पॉट हुए रिश्तेदार,

By
On:
Follow Us

Groom Ka Funny Video – दूल्हे ने बिच स्टेज पर की अजीब हरकत, देख हस हस के लोट पॉट हुए रिश्तेदार,

Groom Ka Funny Video – सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में वीडियो हर रोज अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें सबसे ज्यादा शादी वाले वीडियो को ही देखना लोग पसंद करते हैं. इसकी वजह है इसमें नजर आने वाले अलग-अलग नजारे. कभी दूल्हा-दुल्हन शानदार एंट्री डांस से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कभी दोनों में स्टेज पर ही ताबड़तोड़ फाइट शुरू हो जाती है. ज्यादातर वीडियो स्क्रिप्टेड ही होते हैं मगर लोगों को खूब हंसा जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दूल्हा और दुल्हन से ही जुड़ा हुआ है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Groom Ka Funny Video - दूल्हे ने बिच स्टेज पर की अजीब हरकत, देख हस हस के लोट पॉट हुए रिश्तेदार,

ये भी पढ़े – Samsung Galaxy A05s होगा इस तारिक हो लॉन्च, जल्द जानिए फीचर्स और कीमत,

दूल्हे ने की अजीब हरकत

शादी से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विवाह हो चुका है. दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा करते घर ले जा रहा है. उसके पीछे-पीछे नाते रिश्तेदार भी चल रहे हैं. कैमरामैन का पूरा फोकस दूल्हा और दुल्हन भी रहता है. वो उनकी सारी गतिविधियों को कैद कर रहा होता है. सब कुछ नॉर्मल चल ही रहा होता है कि दूल्हा अजीब हरकत पर उतर आया. उसने रास्ते में ही दुल्हन का घूंघट उठा दिया और चेहरा देखने लग गया. दुल्हन का चेहरा देखते ही दूल्हा ‘वाह भई वाह…’ बोल उठा. मगर उसकी ये हरकत उसके एक रिश्तेदार को पसंद नहीं आया और उसने उसे दो मिनट में चुप करा दिया.

ये भी पढ़े – Ajwain kala namak benefits – जानिए यूरिक एसिड में अजवाइन और काला नमक के फायदे,

रिश्तेदार ने करा दिया चुप

दूल्हे का रिश्तेदार उसे आराम से चलने और चुप रहने को कहता है जिसके बाद दूल्हा चुप पड़ जाता है. दूसरी ओर दुल्हन चुपचाप आराम से अपने ससुराल की तरफ बढ़ती है. इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. कुछ ही देर में इस वीडियो पर लाइक्स और व्यूज की भरमार आ गई है. दूसरी ओर नेटिजन्स भी हमेशा की तरह इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.