खबरवाणी
मांडवी में नौ दिवसीय राम लीला का होराह भव्य आयोजन
आठनेर । आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत मांडवी में बस स्टैंड चौराहे पर नौ दिवसीय राम लीला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें ग्रामीण सहित आस पास के ग्रामों से लोग राम लीला देखने पहुंच रहे है । आयोजक समिति द्वारा बताया गया कि ग्राम मांडवी में पहली बार राम लीला का आयोजन किया का रहा है एवं प्रयागराज उत्तर प्रदेश से आए श्री राम लीला जन जागरण मंडल द्वारा राम लीला की प्रस्तुति 1 नवंबर से 9 नवंबर तक दी जाएंगी । राम लीला में रामायण के दृश्य देख कर ग्राम में आनंदित एवं भक्तिमय माहौल हो जाता है आयोजक समिति समस्त ग्राम वासियों द्वारा क्षेत्र के सभी लोगों को राम लीला के लिए आमंत्रित किया गया है ।






