Government Hospital | पौन घंटे बंद रही जिला चिकित्सालय की बिजली

By
On:
Follow Us

जनरेटर भी नहीं किए गए थे चालू

Government Hospitalबैतूल – नगर में देर रात तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई जिसके चलते बैतूल जिला चिकित्सालय में रात लगभग 12:00 बजे लाइट चली गई। इसके चलते पूरा बैतूल जिला चिकित्सालय परिसर अंधेरे में डूब गया। आपको बताने की बैतूल जिला चिकित्सालय में लगभग रात 12:00 बजे से 45 मिनट तक ब्लैक आउट रहा जिसके चलते मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

परेशान होते रहा एसएनसीयू स्टाफ | Government Hospital

बैतूल जिला चिकित्सालय में नवजात बच्चों के लिए बने एसएनसीयू सहित जिला चिकित्सालय के आईसीयू एवं ड्रामा सेंटर मदर वार्ड डिलीवरी वार्ड एवं आपातकालीन सेवा वार्ड सहित पूरा जिला चिकित्सालय 45 मिनट तक अंधेरे में डूबा रहा।

घट सहित थी बड़ी घटना

45 मिनट तक बिजली का ना रहना एक बड़े खतरे को निमंत्रण देता नजर आ रहा है। जिला चिकित्सालय में नवजात बच्चे के लिए बनाए गए एसएनसीयू बच्चे होते हैं जिनकी जान खतरे में पड़ गई थी। जिला चिकित्सालय को मिले बड़े-बड़े जनरेटर क्यों चालू नहीं हो पाये यह है एक बड़ा सवाल है।

जारी किए गए हैं नोटिस | Government Hospital

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे का कहना है कि जिला अस्पताल में कल रात 30 मिनट तक लाइट बंद रहने के कारण अस्पताल में अंधेरा रहा। यह बड़ी लापरवाही है। इसको लेकर अस्पताल मैनेजर और इलेक्ट्रिशियन को नोटिस जारी किए जा रहे है। उनसे जवाब भी मांगा जा रहा है कि जिला अस्पताल में अंधेरा क्यों रहा? इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था क्या है? संतुष्टीजनक जवाब ना आने पर कार्यवाही की जाएगी।