सरकार का बड़ा एलान, अब Electric Scooter खरीदने पर मिलेगी 50 हजार तक की बम्पर छूट

Government approves Electric Scooter policy: इस आधुनिक युग में ईवी की बढ़ती डिमांड काफी सराहनीय है। लोग अब पुराने व्हीकल के बजाए नए एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना पसंद कर रहे है। नएElectric Scooter की रख रखाव और मेंटेनेंस कॉस्ट भी पुराने वाहन की अपेक्षा कम है।

ऐसे में अब सरकार ने भी Electric Scooter को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट से ईवी वाहन नीति को पारित कर दिया है। इस नीति से ईवी खरीददार को काफी लाभ होने वाला है। आइये विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…

यह भी पढ़े - आज ही होलसेल भाव में घर लाये यह Electric Scooter, सबसे सस्ता मात्र इतने हज़ार में, जानिए कहा से करे बुक,

सरकार की ये है Electric Scooter पर डिस्काउंट देने की निति

सरकार के तरफ से इस पर पंजाब इलेक्ट्रिक वाहन नीति (2022) को पूरी तरह से मंजूरी दे दी गई है। इस नीति के तहत ई वाहन खरीदने वाले लोगो को काफी छूट मिल सकती है। इससे प्रकृति के साथ आम लोगों को भी फायदा पहुंचने वाला है। इसके अलावा यह फायदा राज्य के लोगों को प्रथम आओ और प्रथम पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

क्या क्या मिलेंगे फायदा

इस नीति के तहत पहले एक लाख खरीदारों को 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं ई-रिक्शा के पहले 10,000 खरीदारों को 30,000 रुपये तक की छूट। यह वित्तीय प्रोत्साहन सरकार के तरफ से मिलेगा। जबकि हल्के कॉमर्शियल वाहनों के पहले 5,000 खरीदारों को 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की छूट राशि मिलेगी।

ऐसा करना सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन को बढ़ाना है। इसके अलावा ईवी खरीदारों को रजिस्ट्रेशन चार्ज और रोड टैक्स माफ करने की बात कही है। इसके अलावा सरकार राज्य के शहरो में चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी काम जोरों से कर रही है।

यह भी पढ़े - मात्र 60 हज़ार के अंदर आने वाली ये Hero और Bajaj की बाइक, 90 तक का आएगा माईलेज

Leave a Comment