GK Questions – कॉम्पिटिशन की इस दुनिया में जहाँ आज कई तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम होते हैं तो उनमे कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिससे की आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल जाता है। ऐसे ही कुछ इंट्रेस्टिंग जीके से जुड़े सवाल और उनके जवाब हम आपके लिए लेकर के आए हैं।
GK Questions
सवाल : – भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब : – केरल राज्य में
सवाल : – विश्व का पहला नोट किस देश में धपा था?
जवाब : – विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.
सवाल : – इंसान के खाना खाने के बाद ऐसा क्या खाने से वो तुरंत मर सकता है?
जवाब : – इंसान द्वारा खाना खाने के बाद चाय का सेवन करने से वो तुरंत मर सकता है.
सवाल : – भारत की कौन सी नदी वृद्ध गंगा के नाम से जानी जाती है?
जवाब : – गोदावरी नदी देश भर में वृद्ध गंगा के नाम से जानी जाती है.
सवाल : – काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब : – काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल : – कौन सा शहर राजस्ठान का दिल कहलाता है?
जवाब : – अजमेर