Girlfriend Boyfriend Funny Video: बॉयफ्रेंड को सब्जी बेचते देख गर्लफ्रेंड मचा दिया बबाल, देखे Video ….
Girlfriend Boyfriend Funny Video: बॉयफ्रेंड को सब्जी बेचते देख गर्लफ्रेंड मचा दिया बबाल, देखे Video ….सड़क किनारे एक शख्स सब्जी बेच रहा था। इतने में लड़की आकर उससे बोलती है क्या कर रहे हो। इस पर दोनों के बीच क्लेश हो जाता है, जिसके बाद दोनों के आस-पास लोगों की भीड़ लग जाती है। बहुत से लोग कपल का वीडियो भी बनाने लगते हैं।
ये भी पढ़े – Jugaad Video: बंदे ने इंजीनियर जुगाड़ से पैर के पास लगा डाला एक्सीलेटर, देख आप भी हो जाओगे दंग,
दरअसल, इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा गया कि गर्लफ्रेंड ने सब्जी बेचते हुए देख लिया। इसलिए सोशल मीडिया की जनता तो समझ गई कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें यह मामला मजेदार लग रहा है। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में जरूर बताइएगा।
गर्लफ्रेंड मचा दिया बबाल
— Saurabh Misra (@saurmisra) November 20, 2023
@luckydubey123 अभी से ये हाल हो गया pic.twitter.com/Mm5V4Qf9yT
ये भी पढ़े – Optical illusion: मुफ्त में दिमाग की कसरत करने के लिए सिर्फ 3 सेकंड में खोजिये 64 की भीड़ में छुपा 46 नंबर
इस फनी वीडियो को X यूजर @saurmisra ने 20 नवंबर को पोस्ट किया था, जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। बहुत से लोग तो इस क्लिप को देखने के बाद हंसी नहीं रोक पा रहे! वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। जहां कुछ लोगों ने लिखा कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, तो अन्य ने कहा कि भले ही स्क्रिप्डेट है, पर मजेदार है। वहीं एक यूजर ने लिखा – इतनी शानदार एक्टिंग कि पता ही नहीं चल रहा कि असली है या स्क्रिप्टेड रील है। ऐसी एक्शन तो चार अर्जुन कपूर मिलकर भी ना कर पाएं। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
1 thought on “Girlfriend Boyfriend Funny Video: बॉयफ्रेंड को सब्जी बेचते देख गर्लफ्रेंड मचा दिया बबाल, देखे Video ….”
Comments are closed.