Majdoor ka Jugaad: छत पर मसाला चढ़ाने के लिए मजदूर भाई ने लगाया तगड़ा जुगाड़, देख फैन हो गए लोग,
Majdoor ka Jugaad: छत पर मसाला चढ़ाने के लिए मजदूर भाई ने लगाया तगड़ा जुगाड़, देख फैन हो गए लोग, भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। उस पर भी जब बात किसी काम को आसान बनाने की हो, तो लोग कोई न कोई सरल तरीका ढूंढ लेते हैं। इसी तरह से एक मजदूर ने पैसा और समय बचाने का बेहतरीन तरीका ढूंढ निकाला। उसका धांसू आईडिया देखकर आपके दिमाग की बत्ती जल जाएगी।
ये भी पढ़े – Girlfriend Boyfriend Funny Video: बॉयफ्रेंड को सब्जी बेचते देख गर्लफ्रेंड मचा दिया बबाल, देखे Video ….
एक्स (X) पर इस वायरल क्लिप को (@ViralXfun) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- ऑटोमेशन। 30 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि मजदूर, निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे काम में लगा हुआ है। वो मौरंग को कुदाल से उठाकर खाली प्लास्टिक डिब्बे के अंदर भर रहा है।
मजदूर भाई के जुगाड़ ने कर दिया कमल
Automation👏
— Wow Videos (@ViralXfun) November 7, 2023
pic.twitter.com/RKdn8Iwqhb
ये भी पढ़े – Optical illusion: मुफ्त में दिमाग की कसरत करने के लिए सिर्फ 3 सेकंड में खोजिये 64 की भीड़ में छुपा 46 नंबर
देखने से साफ पता चल रहा है कि मौरंग को छत तक पहुंचाने के लिए जुगाड़ू कन्वेयर बेल्ट बनाया गया है। ये डिब्बे, बेल्ट जोड़कर बना है। काम को आसान बनाने के लिए इससे अच्छा दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- बेहतरीन आईडिया। दूसरे ने कमेंट किया- क्रिएटिव इंजीनियरिंग। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- कूल आईडिया, कन्वेयर बेल्ट।