Gilheri Ka Video – प्यास से परेशान गिलहरी ने हाथ जोड़ कर माँगा पानी, फिर बड़े प्यार से पिया  

By
Last updated:
Follow Us

Gilheri Ka Videoआज के समय  कहीं न कहीं इंसानियत जिन्दा है तभी इस दुनिया में सब कुछ ठीक है यहाँ एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना है फिर चाहे वो इंसान की इंसान के प्रति हो या फिर इंसानों की जानवर के प्रति हो। जब हम किसी को भी तकलीफ में देखते हैं तो  हमें उसकी मदद करनी चाहीये ।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक गिलहरी प्यास से व्याकुल है और वो एक शख्स को देखते ही हाथ जोड़ कर कुछ कहती है। शख्स समझ जाता  गिलहरी प्यासी और  हाथों से पानी पिलाता है। जिसका वीडियो  अब सोशल मीडिया पर वायरल  हो  रहा है।  

Also Read – MPPSC Bharti – 1696 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, पढ़े नियम और पात्रता 

गिलहरी ने बोतल से पिया पानी 

सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को प्यासी गिलहरी को अपने हाथों से पानी पिलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के शुरुआती अंश में शख्स बोतल की मदद से गिलहरी को पानी पिलाता है.

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. एक यूज़र ने कहा कि हम मानवों के कारण ही आज पृथ्वी के सभी जीव-जंतु परेशान हैं. आज नदियां सिमट रही हैं.

Also Read – Viral Dance Video – नाचते नाचते धरती में समा गए 25 स्टूडेंट, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो 

इस वीडियो को @MahantYogiG नाम के यूज़र ने शेयर किया है. बता दें अब यह वीडियो वायरल हो चुका है. ख़बर लिखे जाने तक जहां इस वीडियो को 73 हजार से अधिक लोग देख चुके थे. वहीं, कमेंट में लोगों ने गिलहरी को पानी पिलाने वाली शख्स की तारीफ भी की.  

Source – Internet 

Leave a Comment