सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Ghar Me Nikla Saanp – बैतूल – मामला बैतूल जिला मुख्यालय के गोठी कॉलोनी का है जहां रविवार तो है निर्माणाधीन मकान में अचानक विशाल धामन सांप देखने से हडक़ंप मच गई इसके बाद सूचना पर सर्प मित्र घटनास्थल पर पहुंचा और सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के गोठी कॉलोनी में रविवार दोपहर 12:30 बजे के करीब मकान में काम कर रहे मजदूरों को अचानक विशाल सांप दिखाई दिया इसके बाद वहां पर हडक़ंप मच गया |
इसके बाद मकान में काम कर रहे हैं लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक दुर्गेश वाइकर को दी और मकान मालिक ने इसकी जानकारी सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी सूचना के बाद सर्पमित्र घटनास्थल पर पहुंचा और वहां से तेज रफ्तार घोड़ा पछाड़ धामन सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Saanp Ka Rescue | कुंंए में गिरे धामन के जोड़े को बचाया






1 thought on “Ghar Me Nikla Saanp | निर्माणाधीन मकान में निकली धामन”
Comments are closed.