सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, बारस्कर कॉलोनी का मामला
Ghar Me Nikla Cobra – बैतूल – नगर के बारस्कर कालोनी में स्थित एक मकान में कोबरा दिखाई देने से परिजनों में हडक़म्प मच गया था। कोबरा दिखाई देते ही तत्काल इसकी जानकारी सर्प मित्र को दी गई जिसके बाद सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर कोबरा का रेस्क्यू किया और सुरक्षित रूप से उसे जंगल में छोड़ दिया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});- ये खबर भी पढ़िए :- Toilet Me Cobra Saanp : ओव्हर फ्लो के पाइप से टॉयलेट में पहुंचे विशालकाय कोबरा सांप का रेस्क्यू
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार रात 10 से 11 बजे के करीब मुझे सूचना मिली थी की बारस्कर कॉलोनी में स्थित सुनील सरले के मकान में विशालकाय कोबरा(Ghar Me Nikla Cobra) सांप दिखाई दिया है। सूचना पर वह मौके पहुंचे और कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है। सर्व मित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोबरा सांप बेहद ही जहरीला होता है जिसके डंसने के मंत्र 45 मिनट के अंदर किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है। अगर कोई सांप आपको डंस ले तो भगत भूमिका के चक्कर में ना रहे तत्काल ही नजदीकी अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाएं।
2 thoughts on “Ghar Me Nikla Cobra : कोबरा देखकर परिजनों में मचा हडक़म्प”
Comments are closed.