Viral Video – गैस सिलेंडर में आग लागने का वीडियो हुआ वायरल, आग बुझाने के लिए अपनाए सारे पैंतरे,
ये भी पढ़े – Rare Animal Video | काफी दुर्लभ है नीलगिरी मार्टन नाम का ये जानवर, IAS ने शेयर किया वीडियो
Viral Video – गैस सिलेंडर में आग लागने का वीडियो हुआ वायरल, आग बुझाने के लिए अपनाए सारे पैंतरे, कहते हैं ना कि ज्ञान होना ही सबकुछ नहीं है। ज्ञान के साथ-साथ अनुभव भी होना चाहिए। इस बात को सही साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स अपनी साइकिल पर लादकर गैस सिलेंडर ले जा रहा था, तभी सिलेंडर में अचानक से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए शख्स हर पैंतरे को अपनाता है लेकिन आग बुझ नहीं पाती। फिर एक शख्स अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लेता है। यह देख दूसरे लोग हैरान रह जाते हैं।
Experience is stronger than knowledge. 👍pic.twitter.com/OtXvLhjvYQ
— Science (@ScienceGuys_) March 1, 2024
ये भी पढ़े – FIU-IND ने Paytm Payments Bank पर लगाया 5 करोड़ 49 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए पूरी बात,
आग बुझाने के लिए अपनाए सारे पैंतरे
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी साइकिल पर एक गैस सिलेंडर को लादकर ले जा रहा होता है। तभी अचानक से उस गैस सिलेंडर में आग लग जाती है। शख्स सबसे पहले अपने साइकिल को दूर फेंकता है फिर आग को बुझाने के लिए शख्स उस सिलेंडर पर पानी डालता है लेकिन आग नहीं बुझती। यह देख मदद के लिए दो-चार लोग और भी आते हैं और सिलेंडर पर पानी छिड़कने लगते हैं। इससे आग और भी उग्र हो जाती है। फिर सिलेंडर को लोग तालाब में डूबो देते हैं फिर भी आग नहीं बुझती। हर जुगत लगाने के बाद भी आग नहीं बुझती तब लोग उस सिलेंडर में लगी आग को पत्ते से बुझाने की कोशिश करते हैं। आग फिर भी नहीं बुझती।
3 thoughts on “Viral Video – गैस सिलेंडर में आग लागने का वीडियो हुआ वायरल, आग बुझाने के लिए अपनाए सारे पैंतरे,”
Comments are closed.