Ganesh ji Ki Savari : शाही सवारी पर निकले भगवान श्री गणेश, बच्चों द्वारा किए गए आयोजन की सभी ने की प्रशंसा

By
On:
Follow Us

आठनेर -Ganesh ji Ki Savari – आखिर बच्चे तो बच्चे होते हैं ना जाने क्या सोचते हैं और क्या कर जाते? आधुनिक युग में वैसे किसी मशीनरी का अभाव नहीं है परन्तु उन्हें अगर वह ना मिले तो फिर बच्चों का दिमागमें जो आता है वह कर लेेते हैं। ऐसा एक अनोखा मामला ग्राम धामनगांव में देखने को मिला जब छोटे- छोटे बच्चों द्वारा भगवान श्री गणेश की स्थापना कर बड़ी श्रृद्धा से प्रतिदिन पूजा अर्चना कि गई परन्तु भगवान की बिदाई के समय मण्डल भी छोटा और उनके भगवान श्री गणेश भी छोटे तो फिर क्या बच्चों द्वारा देशी जुगाड़ कर अपने गणेश को डीजे और ट्रक के साथ नाचते गाते नगर भ्रमण करवा ही डाला।

देशी जुगाड का डीजे और गाड़ी रही आकर्षण का केंद्र

बालक मण्डल के बच्चों ने अपने श्री गणेश के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि सब देखते रह गए। जी हां मोहित अमरघडे, गौरव अमरघडे, निखिल धोटे, नैतिक धोटे और दोस्तों ने मिलकर एक खड्डों का सुन्दर ट्रक बनाया। चक्कों की जगह बेरिंग लगाएं गये और मोटरसाइकिल की बैटरी के सहारे लाइटिंंग और छोटा साउंड सिस्टम लगाया गया। ठीक उसी प्रकार भगवान गणेश के लिए बेरिंग की गाड़ी बनाई गई जिस पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति रखी गई। बच्चो को यह जुगाड़ करने के लिए दो दिन लगे। हर चीज छोटी थी लेकिन बच्चों का उत्साह बड़ा था। अपने श्री गणेश को बड़े उमंग और श्रृद्धा के साथ जयकारे और खुद के बनाए डीजे पर नाचते गाते हुए भगवान श्री गणेश को नगर भ्रमण करवाया। जिस किसी ने भी इस झांकी को देखा देखते ही रह गया। लोगों ने बच्चों की इस सुंदर झांकी में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया बच्चों की यह उमंग देखकर सभी ने खूब तारीफ की।

Leave a Comment