Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Funny Jokes In Hindi –  सेल्फी स्टिक का संस्कृत में क्या कहते हैं, संता जवाब सुन कर हो जाएंगे लोटपोट  

By
On:

Funny Jokes In Hindi – आज के इस व्यस्ततम जीवन में जहाँ हर कोई काम और पैसों को प्राथमिकता दे रहा है तो उसके पास खुद के लिए समय नहीं है। जैसा की आप सभी को मजेदार जोक्स यानी चुटकुले पढ़ने का शौक तो होगा ही तो आप के लिए आज हम लेकर के आए हैं हंसी की पोटली।

तो चलिए एक एक करके पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले। वैसे एक जोक ऐसा है जिसमे सन्ता से पुछा की सेल्फी स्टिक का संस्कृत में क्या कहते हैं तो संता  ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 

***************

एक जगह भागवत कथा चल रही थी। अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई…

‘भाई अशोक लखेरा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे, सबिता भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है।

तल्लीनता से भागवत कथा सुन रहे भाई अशोक लखेरा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।

तभी महिलाओं में बैठीं सबिता भाभी चिल्लाईं, ‘अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो। मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि भागवता कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए।

***************

संता- सेल्फी स्टिक का संस्कृत नाम बताओं
बंता- नहीं पता, तुम ही बताओ…!
संता- स्वयंप्रतिमा खेचक दूरसंचालित दंडीका..

***************

चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा…!!!

***************

मरने से पहले ससूर ने अपने दमाद से बोला –
मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
बस उसी दिन से दमाद दारू पीने लगा,
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा…
कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है…
मतलब नहीं जाना है

***************

भोलू को एक लड़की से प्यार हुआ
भोलू रोज देर रात को लड़की को फोन किया करता था
एक बार भोलू का फोन लड़की की मां ने उठा लिया
भोलू डरते हुए बोला- आंटी जी कंगना है क्या?
लड़की की मां ने तुरंत जवाब दिया- हां है न दोनों हाथों में है और थप्पड़ भी जोर से लगता है

***************

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने।
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी।

***************

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।
बीवी बेहोश।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News