Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Fuel Saving Tips –  इन 5 टिप्स को आजमा कर बचाएं फ्यूल, कम होगा खर्च  

By
On:

Fuel Saving Tipsआज के समय में आम तौर पर मध्यम वर्गीय परिवार के पास एक कार होती ही है लेकिन कार इस्तेमाल करने पर सबसे ज्यादा बजट पर जो चीज असर डालती है वो है ईंधन यानी फ्यूल। दरअसल जब हम गाड़ी चलाते हैं तो उन छोटी छोटी चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं जिससे की हमारी गाडी ज्यादा ईंधन खर्च करने लगती है। लेकिन आप कुछ टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपना फ्यूल और बजट दोनों कम कर सकते हैं। 

टॉप गियर में चलाएं गाड़ी 

ईंधन की बचत के लिए आप कार (Fuel Saving Tips in Car) को धीमी स्पीड में आगे बढ़ाएं और फिर उसके गियर बदलकर टॉप गियर में ले जाएं. पहले गियर में डालकर एकदम से तेज स्पीड करने पर ईंधन तेजी से खर्च होता है. साथ ही गाड़ी के कलपुर्जे भी तेजी से घिसने लगने लगते हैं, जिससे उनकी जल्दी-जल्दी मरम्मत की नौबत आने लगती है.

न करें अनावश्यक ब्रेकिंग | Fuel Saving Tips 

गाड़ी चलाते हुए आप अनावश्यक ब्रेक लगाने से बचें. रास्ते में कार (Fuel Saving Tips in Car) के स्टॉप या स्पीड ब्रेकर का अनुमान लगाकर पहले से गाड़ी की स्पीड धीमी करें. अगर आपको रेड लाइट पर 50 सेकंड से ज्यादा देर तक रुकना है तो उसे स्विच ऑफ कर दें. ऐसा करने से आप रोजाना 20 प्रतिशत तक के ईंधन की बचत करने लगेंगे.

ओवरस्पीडिंग करने से बचें   

कई लोग ईंधन बचाने के लिए तेज स्पीड में गाड़ी चलाने को मूलमंत्र मानते हैं लेकिन यह तरीका ठीक नहीं है. इससे गाड़ी (Fuel Saving Tips in Car) का ईंधन भी तेजी से जलता है. इसके बजाय आप अपनी कार को 45km/h और 75km/h के बीच ड्राइविंग करें. इस स्पीड पर गाड़ी चलाने से ईंधन की खपत सबसे कम होती है और कार पर भी आपका बेहतर नियंत्रण बना रहता है.

गियर और स्पीडिंग को समझें | Fuel Saving Tips   

सभी गाड़ियों में 1 से 5 तक गियर दिए गए होते हैं लेकिन काफी लोगों को उनके सही इस्तेमाल का पता नहीं है. कई लोग पहले-दूसरे गियर में तेज स्पीड से गाड़ी चलाते हैं. वहीं कई लोग चौथे-पांचवे गियर में डालकर बहुत धीमे गाड़ी चलाते हैं. यह दोनों ही तरीके ठीक नहीं है. आप कोशिश करें कि गाड़ी (Fuel Saving Tips in Car) टॉप गियर में एक एवरेज स्पीड के साथ चलती रहे, जिससे उसका ईंधन कम खर्च हो.

जरूरत हो तो करें AC का इस्तेमाल   

अगर बाहर का मौसम अच्छा है तो बेहतर रहेगा कि आप कार (Fuel Saving Tips in Car) के एसी का इस्तेमाल न करें. इससे 4 प्रतिशत तक ईंधन की बचत आती है. साथ ही फ्रेश एयर कार में आने से आप आरामदायक तरीके से यात्रा भी कर पाएंगे. इसके साथ ही आप अपनी कार के पहियों के हवा का प्रेशर भी नियमित रूप से चेक करवाते रहें. ऐसा करने से गाड़ी पर अनावश्यक दबाव हट जाता है और माइलेज बेहतर मिलती है.

Source – Internet   

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News