Four Suspended – बिना अनुमोदन के निर्माण सामग्री लगाने पर 4 सस्पेंड

By
On:
Follow Us

डीजीएम को एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने थमाया आरोप पत्र, मामला खेड़ी और घोड़ाडोंगरी में स्ट्रीट लाइट की सामग्री उपयोग का

बैतूल – Four Suspended – मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के में एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। कंपनी ने बैतूल जिले के खेड़ी और घोड़ाडोंगरी में स्ट्रीट लाइन के दौरान सामग्री में की गई गड़बड़ी का मामला उजागर होने पर कंपनी ने 2 तत्कालीन उपमहाप्रबंधकों को जहां आरोप पत्र जारी किया है। वहीं 2 प्रबंधकों और 2 सहायक प्रबंधकों को सस्पेंड कर दिया है। विद्युत कंपनी मुख्यालय के आला अफसरों द्वारा की गई इस कार्यवाही से जिले में हडक़म्प मचा हुआ है।  

जांच में सामने आई गड़बड़ी

बिजली कंपनी द्वारा भोपाल मुख्यालय के 3 वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की जांच कराई गई थी। जांच में कई गड़बड़ी होना पाया गया। इस पर कंपनी द्वारा तत्कालीन उप महाप्रबंधक (संचालन/संधारण) भगत सिंह कुशवाह ,उप महाप्रबंधक (संचालन/संधारण) भूपेंद्रसिंह बघेल को आरोप पत्र जारी किया है।

Also Read – iPhone 15 – लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज, डिज़ाइन देखते ही हो जाएंगे फैन  

इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी वितरण केंद्र के तत्कालीन प्रबंधक (पूर्व में सहायक यंत्री पदनाम) संदीप मेश्राम और सहायक प्रबंधक (पूर्व में उपयंत्री पदनाम) उमेश सरयाम तथा खेड़ी वितरण केंद्र के तत्कालीन प्रबंधक छतरसिंह भवेदी और सहायक प्रबंधक विवेक सिंह उइके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बिना अनुमोदन के लगाई सामग्री

कंपनी की इस कार्रवाई से हडक़ंप मचा है। कंपनी द्वारा कराई गई जांच में पाया गया था कि स्ट्रीट लाइट के कार्य का प्रारंभ करने के पूर्व निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली प्रत्येक सामग्री को विभाग के सुपरविजन अधिकारी से अनुमोदित नहीं कराया था। सुपरविजन चार्ज लिए जाने के बावजूद अधिकांश कार्यों का सुपरविजन और इंस्पेक्शन संबंधित वितरण केंद्र के प्रभारियों द्वारा नहीं किया है।

Also Read – Optical Illusion Challenge – 10 सेकंड में ढूंढ कर दिखाएं लकड़ियों के बीच छिपी चिड़िया  

जांच में पाया गया कि घोड़ाडोंगरी और खेड़ी के सहायक प्रबंधकों उमेश सरयाम और विवेक सिंह उइके द्वारा लाइन निर्माण कार्य का सुपरविजन या इंस्पेक्शन किए गए बगैर प्राक्कलन के प्रावधानों के आधार पर लापरवाहीपूर्वक ग्राम पंचायतों की एमपी में प्रविष्ठि और सत्यापन किया गया है।

सत्यापन में हुआ गड़बड़ी का खुलासा

एबी केबल टेंशन क्लैंप, सस्पेंशन क्लैंप एवं एलटी डेड एंड क्लैंप तीनों का प्रावधान काम के लिए किया गया है। जबकि सामान्यत: किसी खंभे में इनमें से एक ही क्लैंप लगता है। जे-हुक क्लैंप का अलग से प्रावधान किया है। जबकि जे-हुक क्लैंप की कीमत उक्त क्लैंपों की कीमत में शामिल है।

एबी केबल की साइज एवं क्षमता को लेकर एकरूपता नहीं रखी गई। एक कोर एबी केबल में एक खंभे में मात्र 1 एवं तीन कोर एबी केबल में एक खंभे में मात्र 3 नग पियर्सिंग कनेक्टर आवश्यक है। जबकि प्राक्कलन में हर खंभे में 5 कनेक्टर के प्रावधान किए गए हैं। शैकल हार्डवेयर व न्यूटर क्लैंप की आवश्यकता न होने के बावजूद प्रत्येक खंभे में इनके प्रावधान किए गए हैं

Leave a Comment