एक से ज्यादा सिम रखने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं लगेगा कोई भी अतिरिक्त शुल्क

By
On:
Follow Us

एक से ज्यादा सिम रखने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं लगेगा कोई भी अतिरिक्त शुल्क, पिछले कुछ दिनों से एक खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही थी. ये खबर थी कि ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) कई सिम रखने वाले ग्राहकों से शुल्क वसूलने का विचार कर रहा है. लेकिन ट्राई ने हाल ही में इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़े- लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! इस दिन खाते में आयेगी लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त

TRAI का स्पष्टीकरण

TRAI ने 14 जून को स्पष्ट किया कि विभाग ने उनसे सिर्फ इतना पूछा था कि देश में फोन नंबरों के कुशल प्रबंधन और विवेकपूर्ण उपयोग के लिए राष्ट्रीय नंबरिंग योजना (National Numbering Plan) को कैसे संशोधित किया जाए. TRAI ने बताया कि दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ही दूरसंचार पहचानकर्ता (Telecom Identifier – TI) संसाधनों का एकमात्र संरक्षक है. इसी विभाग ने सितंबर 2022 में TRAI से संपर्क किया था.

TRAI ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने राष्ट्रीय नंबरिंग योजना में संशोधन पर एक परामर्श पत्र जारी किया है. इस परामर्श पत्र का उद्देश्य दूरसंचार पहचानकर्ता संसाधनों के आवंटन और उपयोग को प्रभावित करने वाले सभी कारकों का आकलन करना है.

ये भी पढ़े- नए कलर में पेश है 200MP कैमरा और तगड़े स्पेसिफिकेशन्स वाला Redmi का धांसू स्मार्टफोन

TRAI का असली लक्ष्य

TRAI ने ये भी स्पष्ट किया है कि उनका असली लक्ष्य मौजूदा और भविष्य की जरूरतों के लिए पर्याप्त मात्रा में TI संसाधनों का भंडार सुनिश्चित करने के लिए आवंटन नीतियों और उपयोग प्रक्रियाओं में सुधार का प्रस्ताव देना है.

सारांश में

कई सिम रखने वाले लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है. TRAI ने साफ कह दिया है कि वो मोबाइल नंबर रखने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगाने जा रहा है. जो खबरें फैलाई जा रही थीं, वो पूरी तरह से गलत और भ्रामक थीं.

1 thought on “एक से ज्यादा सिम रखने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं लगेगा कोई भी अतिरिक्त शुल्क”

Comments are closed.