Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Flipkart पर चल रही तड़कती भड़कती सेल जिसमे iPhone मिल रहा मात्र 23 हजार रूपये में बिना देर किये जल्द उठाये ऑफर का लाभ

By
On:

Flipkart पर चल रही तड़कती भड़कती सेल: अगर आप Flipkart Big Billion Days सेल की iPhone डील से चूक गए हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि अब आपको iPhone की बेहतरीन डील्स नहीं मिलेंगी। दरअसल, फ्लिपकार्ट की अभी एक और लाइव सेल है। हम बात कर रहे हैं बिग दशहरा सेल की, जो वर्कतान में ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव है, जिसमें स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, होम अप्लायंसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट और शानदार डील दी जा रही है। इस सेल में आप मात्र 23 हजार रुपये में iPhone खरीद सकते हैं। जी हां ये सच है, चलिए डिटेले में बताते हैं इस धांसू डील के बारे में सबकुछ

Flipkart पर चल रही तड़कती भड़कती सेल Fierce sale running on Flipkart

Flipkart पर चल रही तड़कती भड़कती सेल जिसमे iPhone मिल रहा मात्र 23 हजार रूपये में बिना देर किये जल्द उठाये ऑफर का लाभ

₹19,910 का फ्लैट डिस्काउंट Flat Discount of ₹19,910
दरअसल, हम बात कर रहे हैं iPhone 12 Mini की, जो फ्लिपकार्ट की बिग दशहरा सेल में बंपर छूट के साथ बिक रहा है। वैसे तो APPLE iPhone 12 Mini 64GB की एमआरपी 59,900 रुपये है लेकिन सेल में ये पूरे 33 फीसदी छूट के साथ मात्र 39,990 रुपये में मिल रहा है। लेकिन ऑफर बस इतना ही नहीं है। आप अन्य ऑफर के साथ इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

iPhone मिल रहा मात्र 23 हजार रूपये में iPhone is getting only 23 thousand rupees

₹16,900 पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस Strong Exchange Bonus at ₹16,900
फ्लिपकार्ट iPhone 12 Mini पर एक बड़ा एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 16,900 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे iPhone 12 Mini की कीमत घटकर महज 23,090 रुपये रह गई है! हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। उपरोक्त ऑफ़र iPhone 12 मिनी के अन्य वेरिएंट पर भी मान्य हैं।

iPhone मिल रहा मात्र 23 हजार रूपये में iPhone is getting only 23 thousand rupees

iPhone 12 Mini के बैंक ऑफर iPhone 12 Mini Bank Offers
इस डील को और भी किफायती और मजेदार बनाने के लिए आप बैंकिंग ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं! एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के धारक नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 500 रुपये तक और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को 29,999 रुपये से अधिक के आर्डर पर 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। तो जल्दी कीजिए, कहीं आईफोन 12 मिनी की ये डील हाथ से न निकल जाए।

iPhone मिल रहा मात्र 23 हजार रूपये में iPhone is getting only 23 thousand rupees

Stock कभी भी हो सकता हैं ख़त्म Stock can run out anytime
आपको बताते चलें कि पिछली बार भी स्टॉक के समस्या के वजह से कई लोगों को ऑफर नहीं मिल पाया था. जिसके वजह से कई सारे स्टॉक ऑर्डर के बाद भी कैंसिल करने पड़े थे. फ्लिपकार्ट पर चल रहे इस महा ऑफर का लाभ अब महज आप चंद घंटों तक उठा सकते हैं.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News