Fire Accident – ई बाईक में आग से 7 लाख का नुकसान

By
On:
Follow Us

तीन बाईक, एक साइकिल, मीटर, पाइप पर्दे सहित सामान जला

Fire Accidentबैतूल ई बाईक में आग लग जाने के बाद आग भडक़ गई और पास ही खड़ी तीन बाईक, साईकिल, मीटर, पाइप पर्दे सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना से कुल 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रम्हकुमारी आश्रम के सामने भगतसिंह वार्ड इटारसी रोड निवासी डॉ. आनंत मालवीय, मकान नं. 508 के घर में रात्रि 12 बजे अचानक आग लग गई। उन्होंने आशंका जताई है कि ई बाईक से आग लगी है। उन्होंने बताया कि आगजनी में ई-स्कूटी,यामाहा की तीन गाड़ी, एक साईकिल, मीटर जला, लाईन, पाईप पूरे जले, घर में पर्दे, सामानों को भी नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि आंगन में रखा केबल भी जल गया है। आग दूसरी मंजिल पर पहुंच गई थी तभी पड़ोसी के आवाज देने पर आग लगने का पता चला इसके बाद फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आगजनी पर काबू पाया गया। डॉ. मालवीय ने बताया कि उन्हें 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।