JCB मशीन और गजराज हाथी के बीच छिड़ी जंग! जाने कौन पड़ा किसपे भारी? देखे वीडियो। आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देख आप आश्चर्य चकित रह जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें JCB मशीन और गजराज हाथी के बीच लड़ाई देखने को मिली। आइये देखे इस वीडियो में…
ये भी पढ़े- शेर ने चुपके से किया लम्बे सींग वाले हिरण का शिकार, वीडियो देख हो जायेगे रोंगटे खड़े
आपने सोशल मीडिया के माध्यम से इंसानों-इंसानों और जानवर-जानवरों की लड़ाई तो देखी हुई लेकिन क्या आपने कभी जानवर और एक मशीन के बीच लड़ाई देखी है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं JCB मशीन और गजराज हाथी के बीच में हुई लड़ाई के बारे में…
देखे JCB मशीन और गजराज हाथी के बीच की जंग
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे हैं जिसमें एक हाथी और एक जैसे मशीन दिखाई दे रहे है। हाथी JCB मशीन की ओर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है और थोड़ी दूर जाने के बाद वापसी लौट आता है। लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से JCB मशीन की ओर भागता और अपना सर JCB मशीन के आगे वाले भाग से टकराता है, टक्कर मारने के बाद वह तुरंत वहां से वापस लौटकर वापिस आ जाता है।
JCB मशीन और गजराज हाथी के बीच छिड़ी जंग! जाने कौन पड़ा किसपे भारी? देखे वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @wildanimals097 नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है कैप्शन में लिखा है कि “हाथी या JCB मशीन! इनमें से कौन है शक्तिशाली ?” जिसे अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और अब तक इस वीडियो पर लगभग 37 हजार लाइक्स आ चुके है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
3 thoughts on “JCB मशीन और गजराज हाथी के बीच छिड़ी जंग! जाने कौन पड़ा किसपे भारी? देखे वीडियो”
Comments are closed.