Farmer News: किसानो के लिए अच्छी खबर गेहू के बीज और खाद पर मिलेगी हाथो हाथ सब्सिडी उठाये योजना का लाभ

By
On:
Follow Us

Farmer News: किसानो के लिए खुशखबरी गेहूं की फसल बुआई से पहले जान ले खाद के सब्सिडी बिना सब्सिडी क्या है दाम ? अभी कभी किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि डीएपी अभी भैया खातों में एक बॉडी का दाम में भारी गिरावट आई है इसके चलते अब किसान भाई लोग खाद की किल्लत नहीं होगी बराबर उनको खाद मिलेंगे साथ ही साथ काम दामों पर अब मिलेंगे वर्तमान में खाद्य काफी ज्यादा किलत चल रही है जिसके चलते किसान लोग परेशान है क्योंकि उनको खाद सही समय पर नहीं मिल रहा है कहीं मिल भी रहा है तो ऊंची कीमतों पर मिलने के कारण लोग परेशान हैं जिसके चलते सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दामों में गिरावट एवं हर किसान को अब खाद मिलेंगे।

Farmer News:

किसानो के लिए अच्छी खबर गेहू के बीज और खाद पर मिलेगी हाथो हाथ सब्सिडी Good news for farmers, subsidy will be given on wheat seeds and fertilizers

Farmer News:

Farmer News: किसानो के लिए अच्छी खबर गेहू के बीज और खाद पर मिलेगी हाथो हाथ सब्सिडी उठाये योजना का लाभ

Farmer News

डीएपी यूरिया आज के भाव मार्फेड भोपाल द्वारा FPO को फर्टिलाइजर खाद देना बंद कर दिया है। इसे इससे FPO से जुड़े कृषकों में आक्रोश है। किसान अपनी इस परेशानी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, ताकि किसानों के लिए खाद मिल सके।वर्तमान में यूरिया खाद सिर्फ सेवा सहकारी संस्थाओं सोसायटी के पास आ रहा है , लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है। जिसके कारण किसान मजबूरन अभी से 400 से 500 रुपए तक में यूरिया खाद की एक बोरी खरीदने पर मजबूर हैं।

Farmer News

उठाये योजना का लाभ

Farmer News

किसानो के लिए बड़ी खबर, Big news for farmers
DAP और Urea के नए रेट जारी,जाने इतने में मिलेगी यूरिया खाद की एक बोरी ?
केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है। Read Also: हाथी और टाइगर की मतभेड में हुआ कॉम्पिटिशन टाइगर की जीत के चलते हमारे गजराज ने पलट दी बाजी

उठाये योजना का लाभ

किसानो के लिए खुशखबरी गेहूं की फसल बुआई से पहले जान ले खाद के सब्सिडी बिना सब्सिडी क्या है दाम ?
किसानों को अलग-अलग बोरी पर अलग-अलग दी कीमत
यूरिया- 256.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
DAP- 1,300 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )

बिना सब्सिडी के यह भाव रहेंगे
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )

Leave a Comment