Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राजकुमार राव की फिल्म के लिए फैन का अनोखा अंदाज़ वायरल

By
On:

पिछले डेढ़ दशक से फिल्मों में काम कर रहे एक्टर राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से फैंस को खूब इंप्रेस किया है. वे मौजूदा समय में इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में लोग बहुत पसंद करते हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक्टर की फिल्में अभी पूरी तरह से जस्टिफाई नहीं हो सकी हैं. जब भी उनकी कोई फिल्म आती है उसकी तारीफ तो बहुत होती है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वैसा कमाल देखने को नहीं मिलता है. मालिक फिल्म के लिए राजकुमार राव ने खुद को ट्रॉन्सफॉर्म भी किया और उनका कैरेक्टर भी काफी भिन्न था. लेकिन जब फिल्म आई तो इसे बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. मगर राजकुमार राव के एक फैन ने तो दीवानगी की हद ही पार कर दी.

रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा के एक शख्स ने अपने फेवरेट एक्टर राजकुमार राव के लिए कुछ खास किया. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मालिक फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्टार को लेकर फैंस की ऐसी दीवानगी देखने को मिली हो लेकिन राजकुमार राव के साथ ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. वे एक काबिल एक्टर भी हैं और फैंस हमेशा उनकी फिल्मों की रिलीज के इंतजार में रहते हैं.

कैसा है मालिक का कलेक्शन?
राजकुमार राव की मालिक फिल्म की बात करें तो इसका बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है और रिलीज के पहले हफ्ते में ये फिल्म बजट का आधा भी नहीं कमा सकी है जो चिंताजनक है. फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखने को मिली है. बीते शुक्रवार को ये फिल्म तो एक करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी. इसका कलेक्शन मात्र 75 लाख रुपए का रहा. फिल्म का मौजूदा कलेक्शन 20.94 करोड़ रुपए का हो चुका है. मगर मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म से ज्यादा उम्मीद अब नहीं की जानी चाहिए. इस हफ्ते वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर और भी फिल्में रिलीज कर दी गई हैं. तो मालिक के लिए आगे की राह और भी कठिन होने जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News