Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Explosives thrown at the house : घर पर फेंके विस्फोटक से चार घायल

By
On:

साइकिल चोरी को लेकर हुए विवाद में दिया घटना को अंजाम

Explosives thrown at the house – बैतूल। साइकिल चोरी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने घर पर विस्फोटक सामग्री फेंक दी। इस घटना में घर में रह रहे चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विस्फोटक फेंंकने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

चार हुए घायल | Explosives thrown at the house

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि 8:30 बजे के दौरान शाहपुर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलपटी में साइकिल चोरी को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद घर पर विस्फोटक सामग्री डायनामाइट फेंक दिया जिसमें घर में रह रहे कमलाबाई पति सुखलाल चौरे 75 वर्ष, मुकेश चौरे पिता हरिश्चंद चौरे उम्र 40 वर्ष, चंद्रा बाई पति हितेंद्र चौरे 50 वर्ष एवं हितेंद्र चौरे पिता सुखलाल चौरे घायल हो गए हैं। चारों को सामदुायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया है।

साइकिल चोरी का था मामला

विस्फोट के हमले में घायल हुए हितेंद्र चौरे ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी साइकिल चोरी हुई थी। यह साइकिल गांव के ही बसंत कहार के पास देखी गई थी। परिवार ने जब यह साइकिल वापस नहीं दी तो पीडि़त परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस शिकायत पर गांव पहुंची थी और उसने चोरी गई साइकिल वापस करने को कह दिया था। जिस पर आरोपी युवक ने साइकिल रास्ते में ही फेंक दी थी।

पहले दी धमकी फिर घर पर फेंंका विस्फोटक | Explosives thrown at the house

पीडि़तों ने बताया कि बसंत कहार ने शिकायत करने परिवार को धमकी दी थी कि वह उन्हें शाम तक देख लेगा। कल रात को आरोपी युवक बसंत कहार ने पीडि़त परिवार हितेंद्र चौरे के घर पर कोई विस्फोटक सामग्री फेंक दी। जिससे उसके घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं परिवार की दो महिला और दो पुरुष को विस्फोटक सामग्री के छर्रो से चोट पहुंची है। घायलों को उनके परिजनों ने शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

डायनामाइट हो सकता है विस्फोटक

आशंका व्यक्ति की जा रही है कि आरोपी युवक ने पीडि़त परिवार के घर पर जो विस्फोटक सामग्री को फेंका है। वह डायनामाइट हो सकता है क्योंकि आरोपी युवक वसंत कहार समुदाय से जुड़ा हुआ है। यह समुदाय नदियों में मछली मारने का काम करता है जिनके पास अक्सर डायनामाइट होता है, इस डायनामाइट का इस्तेमाल वह मछली मारने में करते हैं इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवक ने पीडि़त परिवार के घर पर डायनामाइट जलाकर फेंक दिया होगा। इधर सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बसंत कहार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News