Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

EPFO Passbook – 5 आसान स्टेप्स में घर बैठे देखें PF पासबुक 

By
On:

Umang App पर मिलेगी ये सुविधा 

EPFO Passbookदेश में जितने भी लोग प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते है उनके लिए ईपीएफओ एक ऐसा जरिया है जो उनके लिए काफी मायने रखता है। दरअसल ईपीएफओ के जरिये प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले एम्प्लोयी को कुछ सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है जो की ईपीएफओ के ही जरिए उन्हें दी जाती है।

जिस तरह एम्प्लोयी को ये सब सुविधाएं उमंग एप के जरिए प्रदान की जाती है अब उसी कड़ी में एक सेवा और ऐप में शामिल की गई है को की काफी काम की है।  

Umang App की सेवाएं 

आप उमंग एप के माध्यम से आप ईपीएफओ के प्रमुख तीन समाधानों जैसे  पीएफ, ईपीएस और ईडीएलआई को भी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। 

पीएफ में होती है बढ़ोत्तरी | EPFO Passbook 

आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने ईपीएफ के तौर पर जमा किया जाता है जिसे कंपनी आपके पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है। इससे होता ये है की आपके पीएफ अकाउंट में अच्छी खासी राशि इकट्ठी हो जाती है। जिस पर कर्मचारियों को ईपीएफओ द्वारा बढ़िया ब्याज भी मिलता है। 

यहाँ कर सकते हैं पीएफ का इस्तेमाल 

पीएफ अकाउंट की रकम को कर्मचारी इन जरूरी कामों के लिए निकाल सकते हैं. जैसे नया घर खरीदने, घर बनाने या घर की मरम्मत के लिए पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेरोजगारी की स्थिति में भी पैसे निकाल सकते है. कोरोना महामारी के दौरान ईपीएफओ ने कोविड-एडवांस निकालने की सुविधा दी थी। 

ऐसे करें चेक | EPFO Passbook 

आप पासबुक के माध्यम से देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी रकम जमा हैं. इसके अलावा अन्य कई जरूरी जानकारी मिल जाएंगी. उमंग ऐप के जरिए आप अपना पीएफ पासबुक घर बैठे चेक कर सकते हैं. ईपीएफओ ने हाल ही में खुद इसे इन आसान स्टेप्स में बताया है.
उमंग ऐप ओपन करके ईपीएफओ सर्च करें.
इसके अलावा ‘व्यू पासबुक’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना यूएएन नंबर दर्ज करें.
आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें.
मेंबर आईडी सिलेक्ट करें और ई-पासबुक डाउनलोड कर लें 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “EPFO Passbook – 5 आसान स्टेप्स में घर बैठे देखें PF पासबुक ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News