Electricity Meter – 26 हजार स्मार्ट मीटर रोकेंगे बिजली चोरी, बिजली विभाग का नया प्रयोग   

By
On:
Follow Us

ऑटोमेटिक रीडिंग से उपभोक्ताओं को होगी सुविधा 

Electricity Meterबैतूल बिजली विभाग के नए प्रयोग से बिजली चोरी पर लगेगी रोक, शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का विभाग का नया प्रयोग। लम्बे अरसे से बिजली विभाग की एक प्रक्रिया जारी है जिससे कई बार बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में बिजली विभाग ने इन पर रोक लगाने के लिए शहर  रहे 26 हजार मीटर बदल कर उनकी स्मार्ट मीटर लगाने का प्लान बनाया है।

ये मीटर रेडियो फ्रिक्वेंसी और जीपीएस तकनीक से लैस होंगे। स्मार्ट मीटर में प्रीपेड का भी फिचर्स होगा। बताया गया है कि कम्पनी द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही बैतूल शहर में स्मार्ट मीटर लगने की शुरूआत हो जाएगी। शहर में करीब 26 हजार बिजली उपभोक्ता है, इन सभी के मीटर बदले जाएंगे और इनकी जगह पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। उपभोक्ताओंं की सुविधाओं के लिए यह बड़ा प्रयोग है जिसमें सिस्टम में कई बदलाव होने हैं।

स्मार्ट मीटर में आटोमेटिक रिडिंग और डिस्कनेक्शन की सुविधा होगा। यदि कोई उपभोक्ता मीटर में चोरी करने के लिए छेड़छाड़ करता है तो उसका अलर्ट कम्पनी के पास तक पहुंच जाएगा। वहीं स्मार्ट मीटर होने से कम्पनियों के कर्मचारियों को हर माह रीडिंग लेने में आसानी भी होगी। अक्सर बिल को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है यह भी कम होगी।

पुराने मीटर को किया जाएगा अपग्रेड | Electricity Meter 

विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक अधकारियों का कहना है कि बैतूल शहर में करीब 26 हजार से अधिक उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं के घरों में पुराने मीटर लगे हैं जिसे अपग्रेड किया जाना है। बैतूल में टिकारी, गंज, कोठी बाजार, खंजनपुर, सदर, गौठाना, कालापाठा, राम नगर, ग्रीन सिटी के फीडर शामिल है।

स्मार्ट मीटर मोबाइल से होगा कनेक्ट | Electricity Meter 

विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक अधकारियों का कहना है कि इस स्मार्ट मीटर में प्रीपेड का भी फीचर मौजूद है। मीटर में एक छोटा सा मोडम लगा होगा जो सर्वर से जुड़ा होकर उपभोक्ताओं के मोबाईल से जोड़ दिया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है, कितनी यूनिट बिजली खर्च कर चुके हैं। रिचार्ज खत्म होने से पहले उसका मैसेज भी मोबाईल पर उपभोक्ताओं को मिल जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को पल-पल की जानकारी रहेगी। 

(साभार)

Leave a Comment