Electric Vehicles – 31 मार्च के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर नहीं मिलेगी सरकारी सब्सिडी  

By
On:
Follow Us

अभी मिल रहा है 37,500 तक का डिस्काउंट

Electric Vehicles – अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास 31 मार्च तक का सही समय है। इसके बाद, ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। वास्तव में, सरकार ने स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर FAME-II स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक या फंड उपलब्ध होने तक दी जाएगी।

नहीं मिलेगा सब्सिडी का लाभ | Electric Vehicles

ऐसे में, कंपनियों के पास जिन गाड़ियों का स्टॉक रह जाता है, उन पर 31 मार्च के बाद FAME-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। इससे कंपनियों को नुकसान हो सकता है। कई कंपनियों के पास तैयार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का स्टॉक भरा पड़ा है।

नहीं दिया गया कोई संकेत

20 फरवरी को भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) की बैठक में हीरो मोटोकॉर्प, एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई प्रमुख कंपनियों ने सरकारी अधिकारियों को अपनी चिंता प्रकट की थी, लेकिन सरकार द्वारा FAME स्कीम को बढ़ावा देने के लिए कोई संकेत नहीं दिया गया है।

महंगी हो सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां | Electric Vehicles

अगर ऑटो कंपनियों को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलती है तो 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी हो सकती हैं। वहीं, कंपनियां स्टॉक क्लियर करने के लिए अपने व्हीकल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। सबसे ज्यादा टॉर्क मोटर्स 37,500 रुपए तक का ऑफर दे रही है।

Source – Internet  

2 thoughts on “Electric Vehicles – 31 मार्च के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर नहीं मिलेगी सरकारी सब्सिडी  ”

Comments are closed.