Desi Jugad – सॉकेट बोर्ड बनाने के लिए शख़्स लगया अपना देसी दिमाग, इलेक्ट्रीशियन भी देखते रह गए,

By
On:
Follow Us

Desi Jugad – सॉकेट बोर्ड बनाने के लिए शख़्स लगया अपना देसी दिमाग, इलेक्ट्रीशियन भी देखते रह गए,

Desi Jugad – जुगाड़ शब्द तो आपने सुना ही होगा। और किसी को इस शब्द के बारे में पता हो या ना हो, मगर दिल्ली वाले इस शब्द से बहुत ही अच्छे से वाकिफ होंगे। जब भी कोई काम करना हो जो सीधे तौर पर नहीं हो सकता है, तो सब यही कहते हैं कि कुछ जुगाड़ लगाना पड़ेगा। इसका मतलब हम सभी के खुन में जुगाड़ बैठा हुआ है। जुगाड़ के मामले में हमारा कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने जबरदस्त जुगाड़ बैठाया है।

ये भी पढ़े – 44 लाख की Audi में सब्जी बेचते इस किसान का वीडियो हुआ वायरल, देखते रह गए लोग

डब्बे को बना दिया सॉकेट बोर्ड

डब्बा किस लिए उपयोग किया जाता है। उसमें कुछ सामान या पानी जैसा लिक्विड रखा जाता है। मगर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। एक शख्स ने अपना दिमाग चलाकर उसे एक सॉकेट बोर्ड का रूप दे दिया है। वायरल पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक डब्बे में कई सारे स्विच और प्लग लगाए गए हैं। इस डब्बे के ऊपर यानी ढक्कन वाले इलाके को देखेंगे तो आपको दिखेगा कि इस आदमी ने वहां से एक तार को जोड़कर डब्बे के अंदर करंट भी पहुंचाया है जिस वजह से यह सॉकेट बोर्ड काम कर रहा है। और इस बात की पुष्टि उसमें लगी लाल बत्ती दे रही है।

ये भी पढ़े – Milk Business: 50 से 80 लीटर तक दूध देती है इस नस्ल की गाय, जानिये इस नस्ल के बारे में

लोगों ने कही ये बात

इस देसी जुगाड़ को देखने के बाद हर कोई हैरान है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm ने शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘वाह क्या सीन है।’ इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने अपनी बात भी रखी है। एक बंदे ने लिखा- यह जुगाड़ किसी के हाथ नहीं लगेगा। तो वहीं एक दूसरे बंदे ने ताना मारते हुए लिखा कि इसके अंदर पानी भी भर लो।