Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dunki Teaser – 17 एक्टर के साथ मल्टीस्टारर होगी Shah rukh khan की Dunki मूवी 

By
On:

धर्मेंद्र से लेकर विक्की कौशल देखें कौन आएगा नजर

Dunki Teaser – शाहरुख़ खान(Shah rukh khan) की फिल्म पठान और जवान की अपार सक्सेस के बाद अब शाहरुख के फैंस को उनकी नई फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को जो बात सबसे ज्यादा ख़ास बनाती है वो है ये है की शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं। आज शाहरुख़ के बर्थडे पर फिल्म का छोटा सा ड्राप जारी किया गया है और इसके अलावा एक फैन ने डंकी फिल्म की स्टार कास्ट शेयर की है। 

लॉन्च हुआ ड्राप 1 | Dunki Teaser | Shah rukh khan 

डंकी का टीजर ड्राप 1 आज लॉन्च किया गया है।  डंकी फिल्म की सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख़ ख़ान के साथ शानदार कलाकार होंगे. उन्होंने इस फिल्म में दिखने वाले कलाकारों की सूची भी पोस्ट की है, जिसमें शाहरुख़ ख़ान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह और अन्य कलाकार शामिल हैं।

17 आर्टिस्ट आएँगे नजर | Dunki Teaser | Shah rukh khan   

फैन ने तकरीबन 17 आर्टिस्टों की लिस्ट शेयर की, उसके बावजूद एक दिग्गज एक्ट्रेस को इसमें शामिल करना भूल गए. ये कसर दूसरे फैन ने पूरी कर दी. फैन ने लिखा कि आप दिया मिर्जा को शामिल करना भूल गए. वो भी एक अहम चेहरा हैं। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News