Doggy ka Video – बिच रश्मो में डॉगी ने मंडप में मारी एंट्री, सभी लोगो में मच गया हड़कंप,

By
On:
Follow Us

Doggy ka Video – बिच रश्मो में डॉगी ने मंडप में मारी एंट्री, सभी लोगो में मच गया हड़कंप,

ये भी पढ़े – Old Bucket Video – दादाओ के ज़माने की जादुई बाल्टी, एक एक कर अंदर समाया पूरा किचन,

Doggy ka Video – इंटरनेट पर हर समय कोई ना कोई वीडियो छाया ही रहता है. फिर चाहे वो वेडिंग वीडियो हो या वाइल्ड एनिमस से जुड़े वीडियो. प्रैंक से जुड़े नजारे भी खूब धमाल मचाते हैं. अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो मंडप से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं शादी की रस्म चल रही मगर तभी घर का छोटा डॉगी मंडप में घुस जाता है. उसे देखकर दुल्हन की जो हालत होती है वो वाकई में देखने लायक है. दूसरी ओर दूल्हा सहित मेहमान भी घबरा जाते हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – Honda Elevate के सभी वेरिएंट्स के बड़े दाम, जानिए क्या है नई कीमत,

मंडप में घुसा डॉगी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक सभी मंडप में मौजूद रहते हैं. पंडितजी दूल्हा-दुल्हन से सारी रस्में करवा रहे हैं. मगर रस्मों के बीच ही घर का छोटा डॉगी मंडप में एंट्री मार देता है. उसने देखते ही देखते मंडप में धमाल चौकड़ी मचानी शुरू कर दी. जैसे ही वो दुल्हन की तरफ भागकर गया उसकी हालत खराब हो गई. वो उससे बच्चे के लिए मंडप में ही दोड़ा लगाने लगी. दुल्हन के साथ-साथ दूल्हा भी इधर-उधर भागने लगा. एक शख्स डॉगी को पकड़ने के लिए छलांग भी लगा देता है मगर उसे पकड़ नहीं पाता है.